Friday , November 1 2024

शिमला शहर में पानी के लिए हाहाकार, बंद करने पड़े होटल और ढाबे

RNS,शिमला,23,08,2022

 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पानी के लिए हाहाकार मच गया है। शहर के ज्यादातर इलाकों में सोमवार को चौथे और पांचवें दिन भी पानी नहीं आया। हालत यह थी कि राजधानी के मालरोड से सटे मिडल बाजार में कई होटल और ढाबे पानी न होने से बंद करने पड़े। गिरि और गुम्मा से शिमला शहर के लिए पानी की सप्लाई तो शुरू हुई लेकिन संजौली टैंक से बिछी मेन पाइपलाइन में हवा भरने से रिज टैंक तक पानी नहीं पहुंचा। दोपहर 2 बजे तक रिज टैंक खाली रहा। हालत यह थी कि टैंकर भरने तक के लिए इस टैंक में पानी नहीं बचा। इससे रिज पर टैंकरों की लंबी लाइन लग गई। उधर दोपहर तक घरों में पानी की सप्लाई नहीं मिली तो जाखू, 103 टनल, लोअर बाजार और कृष्णानगर से लोग कंट्रोल रूम में पहुंचना शुरू हो गए। पानी के बारे में पूछा तो जवाब मिला कि टैंक खाली है। शाम तक पानी देंगे, लेकिन कितने बजे आएगा इसका पता नहीं।

लोग कर्मचारियों से उलझते भी नजर आए। दोपहर के समय मिडल बाजार में कुछ देर के लिए पानी की सप्लाई दी गई। इसके बाद यहां होटल और ढाबे खुलना शुरू हुए। यहां पानी आने का पता लगते ही लक्कड़ बाजार, स्कैंडल प्वाइंट समेत कई जगह से लोग और कारोबारी बाल्टियां, डिब्बे लेकर मिडल बाजार पहुंच गए। संजौली जोन के नवबहार, इंद्रनगर में भी पानी की सप्लाई दी गई। कनलोग, खलीनी में कुछ देर के लिए पानी आया। फिर टैंक खत्म होते ही सप्लाई बंद कर दी गई। चौड़ा मैदान और सेंट्रल जोन के ज्यादातर इलाकों में शाम 5 बजे तक सप्लाई नहीं मिली।

पाइप में छेद कर निकाली हवा

संजौली टैंक से रविवार रात को ही रिज टैंक के लिए सप्लाई खोली गई लेकिन पेयजल लाइन में हवा होने के कारण पानी नहीं पहुंचा। देर रात तीन बजे तक कीमैन लाइनों से हवा निकालने के लिए डटे रहे। भज्जी हाउस, कोरेस्टोफन, अशोका होटल के पास पेयजल लाइनों में छेद कर हवा निकाली। कर्मचारी बोले कि अफसर खुद गाड़ियों में घूमते हैं, लेकिन उन्हें रात को भी लाने ले जाने के लिए गाड़ी नहीं है।

आज राहत मिलने की उम्मीद

गिरि और गुम्मा पेयजल परियोजना से सोमवार को पंपिंग बढ़ी है। ऐसे में मंगलवार को ज्यादातर इलाकों में पानी मिलने की उम्मीद है। सोमवार को सभी परियोजनाओं से 26 एमएलडी पानी मिला है। मंगलवार को 40 एमएलडी तक पानी मिलने की उम्मीद है। पेयजल कंपनी के एमडी पंकज ललित ने बताया कि शहर के लिए सप्लाई बढ़ रही है। लोगों को अब नियमित सप्लाई मिलने लगेगी।

About admin

Check Also

उत्तराखंड : विरासत का शानदार रहा पांचवा दिन ,छाया ‘अभिमन्यु’ का चक्रव्यूह

  देहरादून -19 अक्टूबर 2024-I विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2024 के पांचवें दिन आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *