Friday , November 1 2024

विकासनगर : कालसी वन प्रभाग के सुरक्षा दल ने सागौन की लकड़ी से भरा लोडर पकड़ा

विकासनगर,18,07,2022

 

 

कालसी वन प्रभाग के सुरक्षा दल ने मेहूंवाला खालसा राउमावि मेहूंवाला के गेट पर सागौन की लकड़ी से भरा एक लोडर पकड़ा है। लोडर में प्रतिबंधित प्रजाति की सागौन के 16 नग और लकड़ी भरी हुई मिली है। चालक मौके पर वाहन को छोड़कर फरार हो गया। वाहन में लकड़ी को लेकर कोई दस्तावेज नहीं मिले। इस पर वन विभाग की टीम ने लकड़ी सहित लोडर को सहसपुर स्थित वन विभाग के कार्यालय परिसर में सीज कर दिया है। वन सुरक्षा दल की टीम गश्त पर थी। इस दौरान सुरक्षा दल को जानकारी मिली की अंबाड़ी क्षेत्र में लकड़ी तस्कर सक्रिय हैं। इस पर वन सुरक्षा दल की टीम गुपचुप तरीके से अंबाड़ी पहुंच गयी।

तभी दूर से लकड़ी से भरा एक लोडर दिखाई दिया। जिसे टीम ने रोकने का इशारा किया। चालक तेज गति से वाहन को मेहूंवाला की ओर ले गया। जहां टीम ने उसका पीछा किया। वन विभाग की टीम को देखकर लोडर चालक लकड़ी से भरे लोडर को राउमावि मेहूंवाला खालसा के गेट पर छोड़ कर मौके से फरार हो गया। रेंज अधिकारी सुरक्षा दल ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि वाहन में लकड़ी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज और रवन्ना नहीं मिला। बताया कि लोडर को लकड़ी सहित सीज कर दिया है। बताया की चालक और वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। टीम में वन दरोगा दिनेश कोठारी, दीपक उनियाल, मनोज कुकरेती और जगतराम जोशी शामिल रहे।

About admin

Check Also

स्वास्थ्य विभाग में 276 चिकित्सकों की जल्द होगी भर्तीः डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून(आरएनएस)।  चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत चिकित्साधिकारियों के बैकलॉग के 276 पदों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *