देहरादून, Hamarichoupal,08,07,2022
मां डाट काली मनोकामना सिद्धपीठ व श्री मां भद्रकाली मंदिर के 219 वें वार्षिकोत्सव के छठे दिन माता का जागरण भक्ति मय वातावरण में पूरी श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। जागरण में तड़के तक भारी संख्या में भक्त उमड़े। चंडीगढ़, दिल्ली व देहरादून के भजन गायकों की मंडली ने बारी बारी से माता की भेंटे अपने ही अंदाज में गाकर जागरण को यादगार बना दिया। शुक्रवार को पूरी दिन भर भंडारे का रहेगा और दून समेत यूपी के नजदीकी शहरों से भी भारी संख्या में भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं। डाट काली मंदिर के महंत रमन गोस्वामी के नेतृत्व में मंदिर का भव्य वार्षिकोत्सव इसके साथ ही सम्पन्न हो गया। तड़के विधिवत पूजा, आरती के बाद डाट काली मंदिर, मां भद्रकाली मंदिर व हनुमान मंदिर में भक्तों ने अपने आराध्यों के दर्शन किए। डाट काली मंदिर में जाने माने भजन गायक कन्हैया मित्तल एंड पार्टी ने भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत की। हनुमान मंदिर में मनोज सरगम एंड पार्टी व मां भद्रकाली मंदिर में मोहन जोशी एंड पार्टी ने जागरण की कमान संभाली। दिल्ली से आए भजन गायक दीपक शर्मा एंड पार्टी, कमल किशोर एंड पार्टी व प्रदीप मस्ताना एंड पार्टी ने भी माता की लोकप्रिय भेंटों को नए अंदाज में सुनाया। पूरे मंदिर को रंग बिरंगे प्रकाश से सजाया गया। मौके पर दिनेश अग्रवाल, डाट काली मंदिर सेवादल के गौरव कुमार, कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा, रेसकोर्स पार्षद देवेन्दर पाल सिंह मोंटी, स्थानीय पार्षद राजेश परमार, सय्यम गोस्वामी, नरसिंह दास, हरीश मारवाह, नीरज गोस्वामी, सुनील आहूजा, शिवम गोयल, अमीचंद सोनकर, अमित कर्णवाल, अरविंद शर्मा, मनोज सरीन, विजय गुलाटी, रोहित बेदी आदि मौजूद थे।