Saturday , May 18 2024

आक्रोशित व्यापारियों ने किया केदारनाथ हाईवे जाम

रुद्रप्रयाग। ऊखीमठ क्षेत्र को जोड़ने वाला कुंड-ऊखीमठ-चमोली मोटर मार्ग न बनने से आक्रोशित जनप्रतिनिधि, व्यापारी एवं स्थानीय जनता ने केदारनाथ हाईवे पर कुंड में चक्का जाम किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एनएच और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे ऊखीमठ के एसडीएम जितेंद्र वर्मा व एनएच के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की और सात दिन के भीतर वैली ब्रिज बनाने का आश्वासन दिया। इसके बाद व्यापारी शांत हुए। बीते 26 दिनों से कुंड-चमोली राष्ट्रीय राजमार्ग संसारी के निकट क्षतिग्रस्त है। रविवार को यहां पर निर्माणाधीन पुश्ता भी ढह गया। जिससे स्थानीय लोगों में रोष बना हुआ है। सोमवार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव भट्ट के नेतृत्व में स्थानीय लोग एवं व्यापारी केदारनाथ हाईवे पर कुंड में पहुंचे। जहां पर करीब साढ़े दस बजे से सवा ग्यारह बजे तक प्रदर्शनकारियों ने केदारनाथ हाईवे पर चक्काजाम किया। जिसके बाद मौके पर उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा और एनएच के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती ने वार्ता कर सात दिन के भीतर वैली ब्रिज बनाने का आश्वासन दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने एनएच द्वारा निम्न गुणवत्ता के कार्य पर रोष व्यक्त किया। वहीं राजमार्ग क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालुओं को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लॉज,होमस्टे संचालकों की बुकिंग कैंसल हो रही हैं। साथ ही ऊखीमठ क्षेत्र में खाद्य एवं आवश्यक सामग्री के लिए अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है जिसे सामग्री महंगी मिल रही है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव भट्ट ने कहा कि पुश्ते निर्माण की शुरुआत से ही हम लगातार कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते आ रहे थे। लेकिन उसके बावजूद भी निम्न गुणवत्ता का कार्य किया गया और पुश्ता ढह गया। उन्होंने कहा कि ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही होनी चाहिए। पूर्व अध्यक्ष रीता पुष्पवान ने कहा कि राजमार्ग बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द आवाजाही सुचारू करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में सभासद प्रदीप धर्मवान, कुशाल सिंह नेगी, सरपंच पवन राणा, उपाध्यक्ष रविन्द्र पुष्पवान, विनोद रावत, सन्तोष त्रिवेदी, धर्मेंद्र तिवारी, कैलाश पुष्पवान, अनिल सिद्ध, प्रमोद पुष्पवान, इंद्र सिंह रावत, दीपक राणा, नितिन त्रिवेदी आदि मौजूद थे।

About admin

Check Also

कोटा : तीन वर्षीय बच्ची को कार में भूल शादी में पहुंचे पेरेंन्ट, दम घुटने से मासूम की दर्दनाक मौत

कोटा ,17 मई (आरएनएस)। राजस्थान के कोटा में पैरेंट्स की लापरवाही के चलते उनकी 3 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *