Friday , May 10 2024

केदारनाथ यात्रा पर आए 3 तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से से मौत

रुद्रप्रयाग, Hamarichoupal,21,05,2022

केदारनाथ यात्रा पर आए तीन तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से से मौत हो गई है। अब तक यात्रा पर आए 25 यात्रियों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार को 58 वर्षीय भरत नारायण महात्रा निवासी ग्राम गंगाखाड़ा जिला परानी महाराष्ट्र की केदारनाथ में अचानक तबियत खराब हुई। जिसके बाद परिजन उन्हें केदारनाथ चिकित्सालय में ले गए, जहां उाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 77 वर्षीय मन्नू बाई भीमराव निवासी ग्राम रामाश्वर जिला जलगांव महाराष्ट्र की सोनप्रयाग में अचानक तबियत खराब हो गई। जिसके बाद परिजन उन्हें उपचार के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनप्रयाग ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। 66 वर्षीय कुमार एम निवासी चैन्नई की गौरीकुंड में अचानक तबियत खराब होने के बाद परिजन उन्हें उपचार के डाक्टर के पास ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनों यात्रियों का मरने का कारण हृदयघात होना बताया जा रहा है। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेजा है। सीएमओ डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ दर्शनों को आए अलग-अलग स्थानों पर तीनों की मौत हुई है। शनिवार को गौरीकुंड से केदारनाथ तक 1989 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अब तक ओपीडी के माध्यम से 300802 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य का उपचार किया जा चुका है। शनिवार को 90 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया।

About admin

Check Also

हेल्थ : पेट में जलन को शांत करने के लिए करें इन 5 खाद्य पदार्थों का सेवन

बढ़ते तापमान के बीच लोगों को पेट में जलन महसूस होने लगती है, जिसके कारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *