चमोली। बदरीनाथ में भगवान के दर्शन के लिये देश दुनिया से प्रतिदिन हजारों यात्री आ रहे हैं। यात्रा पर आए लोग अपनी असल कुशलता की सूचनाएं परिजनों को देना चाहते हैं। पर बदरीनाथ में संचार व्यवस्था लचर पड़ने से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।
बदरीनाथ में सबसे बुरा हाल बीएसएनएल सेवा का है। जो यात्रा के इस पीक सीजन में भी अपनी सेवाएं नहीं सुधार पा रही है। बीएसएनएल की संचार सेवा बार बार बाधित हो रही है। उपभोक्तओं ने बताया बीएसएनएल सेवा यहां पूरी तरह असफल हैं। बदरीनाथ में संचालित निजी संचार सेवा नेटवर्क बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही मास्टर प्लान के निर्माण कार्य से पेयजल लाइन टूटने से उत्पन्न समस्याओं से होटल कारोबारी परेशान हैं।