Friday , November 1 2024

चारधाम यात्रा : सरकारी सिस्टम के लोग भी परेशान होने लगे अब

देहरादून,HamariChoupal,17,05,2022

 

चारधाम यात्रा में आम लोगों को अव्यवस्थाओं का सामना तो करना पड़ ही रहा है। अब सरकारी सिस्टम के लोग भी परेशान होने लगे हैं। चारधाम यात्रा में ड्यूटी कर रही नर्सिंग अधिकारियों को यहां पर रहने के लिए न तो कमरों की व्यवस्था की गई है और न ही उन्हें पर्याप्त खाना दिया जा रहा है।

नर्सिंग अधिकारियों ने इसकी शिकायत उत्तराखंड नर्सेज सर्विस एसोसिएशन की पदाधिकारियों एवं विभाग के अफसरों से की है। एसोसिएशन की अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला और महामंत्री कांति राणा ने डीजी हेल्थ को इस संबंध में शिकायत कर बताया कि चारधाम यात्रा में नर्सिंग अधिकारियों की 15-15 दिन की रोस्टर में ड्यूटी लगी हैं। उनके लिए यहां पर रहने और खाने की बुनियादी जरूरत का कोई इंतजाम नहीं है। उन्हें महंगे होटलों में कमरे लेकर रहना पड़ रहा है। यात्रियों की अधिकता के कारण कई बार वह कमरे भी नहीं मिलते, जिससे उन्हें खुले आसमान के नीचे सोना पड़ रहा है। उन्होंने पर्याप्त इंतजाम नर्सिंग अधिकारियों के लिए जाने की मांग उठाई है।

About admin

Check Also

राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी और पशुपालन मंत्री  सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *