Friday , November 1 2024

गीताराम से मेरे व मेरे परिवार को जानमाल का खतरा : बचना शर्मा

HamariChoupal,09,05,2022

 समाज सेविका बचना शर्मा के मारपीट, जान से मारने की धमकी दी

देहरादून। चकराता की समाज सेविका एवं जौनसार बावर जन कल्‍याण समिति की अध्‍यक्षा बचना शर्मा ने वहीं के गीतराम गौड़ व शुशील गौड़ पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
सोमवार को स्‍थानीय प्रेस क्‍लब में पत्रकारों से बात करते हुए बचना शर्मा ने कि व चार मई को लाखागण्डल में एक आवासीय विद्यालय में जनजाति आयोग के अध्यक्ष मूरतराम शर्मा निरीक्षण कार्यक्रम था। यहां पर वह अपने सहयोगी ओमप्रकाश के साथ में शामिल होने गयी थे। समय करीब 12 बजे दिन में जब मूरत राम शर्मा द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया जा रहा था. उसी दौरान वहा पर उपस्थित गीताराम पुत्र गायाराम गौड़ द्वारा प्रार्थिनी व उनके सहयोगी ओमप्रकाश के साथ मारपीट व गाली गलौच की गयी और धक्का देकर गिरा दिया। इससे उनके घुटने में तथा ओमप्रकाश के सिर पर व मुह पर गम्भीर चोटें आयी। उनका कहना है कि गीताराम अपराधिक किस्म का व्यक्ति है और हमसे काफी समय से रजिश रखता है। हम लोग जौनसार बावर कल्याण विकास समिति व राष्ट्रीय युवा हिन्दु वाहिनी व आई०टी०बी०पी० आन्तरिक शिकायत कमेटी व मां यमुना रक्षक संघ संगठन संचालित करते है जिसमें हम लोग कहीं वर्षों से गांव एवं क्षेत्र में सामाजिक कल्याण के कार्य व धार्मिक आयोजन करते रहते हैं जिसमें गीताराम गौड़ व उसका भाई सुशील गौड़ कहीं समय से हमसे द्वेष भावना रखता आया है। जिसका ये दोनों भाई हमेशा विरोध करते रहते है और क्षेत्र के जनहित कार्यों पर बाधा व रोकने का कार्य करते है। ये दोनों भाई बार बार धमकियां देते हैं कि हम लोग राजनीतिक पहुंच रखते है हम कभी भी तुम्हारे पूरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे और लाशों को कहीं ऐसे जगह फेंक देंगे जहां से लाशों का भी पता नहीं चलेगा। उन्‍होने कहा कि भविष्य में कभी भी हमारे साथ कोई भी घटना घटित होती है तो इसके जिम्मेवार में दोनों माई गीराम गौड़ व सुशील गौड़ रहेंगे और शासन प्रशासन की भी जवाबदेही रहेगी क्योंकि दोनों भाई क्षेत्र के बदमाश है इन लोगों से हमें और हमारे पूरे परिवार को जान मान का खतरा बरकरार रहता है। बचना शर्मा का कहना है कि गीताराम व उसके भाई के खिलाफ थाना चकराता में मामला दर्ज किया गया है।

About admin

Check Also

राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी और पशुपालन मंत्री  सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *