Friday , November 1 2024

24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में कोरोना के 17 नए केस

 

देहरादून,HamariChoupal,07.05.2022

 

 

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 23 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 111 पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.84% है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,517 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 88,894 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.08% है। वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 15 नए मरीज मिले हैं। जबकि अल्मोड़ा और नैनीताल में 1-1 नये कोरोना संक्रमित मिल हैं। इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, प्रदेश में पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं।

वैक्सीनेशन: प्रदेश में शनिवार को 24,767 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 82,21,289 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,53,247 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 4,98,207 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 2,66,759 बच्चों को पहली डोज व 94,391 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

About admin

Check Also

राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी और पशुपालन मंत्री  सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *