रुड़की,Hamari Choupal,22,04,2022
शादी समारोह से लौट रहे युवकों की कार को बहादरपुर फाटक पर ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे कार पास के तालाब में जा गिरी। कार के चालक ने किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकलने के बाद कार में फंसे अपने चार साथियों को बचाया। इनमे से दो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लक्सर के मुंडाखेड़ा खुर्द के युवक की बारात गुरुवार शाम रुड़की गई थी। गांव के काफी लोग अपने निजी वाहनों से भी शादी में गए थे। रात करीब एक बजे गांव का ललित पुत्र राजकुमार शादी में शमिल होने के बाद अपनी कार से गांव लौट रहा था। उसकी कार में गांव के सुशील कुमार पुत्र कल्लन, धर्मेंद्र पुत्र रतिराम, शेखर पुत्र मास्टर बाबूराम और विकास पुत्र रविंद्र उर्फ मन्नू भी बैठे थे। बहादरपुर खादर गांव से पहले रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रक ने पीछे से कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार कई पलटे खाकर सड़क किनारे बने तालाब में जा गिरी और कार सवार पांचों युवक इसके भीतर फंस गए। इस दौरान चालक ललित ने किसी तरह कार का सामने का शीशा तोड़ा और बाहर निकला। उसी ने अपनी चारों साथियों को किसी तरह बाहर निकालने के बाद घर सूचना दी। परिजन पांचों को लक्सर के अस्पताल लाए। मरहमपट्टी के बाद डॉक्टरों ने सुशील और ललित को भर्ती कर लिया। सुशील की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टर उसे आईसीयू में भर्ती कर इलाज कर रहे हैं।