Friday , November 1 2024

भाजपा महिला मोर्चा ने आंगनवाड़ी में बच्चो की पोषक किट वितरित  

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया
हरिद्वार।  सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रहे भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत बच्चो को पोषक किट बाँटी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रीता चमोली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंगनवाड़ी केंद्रों पर और अधिक ध्यान देते हुए कई योजनाएं लागू की हैं। जिनमें समस्त गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव से पूर्व देखभाल की व्यवस्था एवं टीकाकरण शामिल है। कार्यक्रम की जिला संयोजिका मनु रावत और रेणु शर्मा ने कहा कि 6 वर्ष से छोटे बच्चों को पोषित करना और गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की देखभाल करने वाली स्त्रियों के पोषण का ध्यान रखना ,कुपोषण अथवा बीमारी के गंभीर मामलों को अस्पतालों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों को भेजना, साथ ही 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को अनौपचारिक विद्यालय पूर्व शिक्षा देना आदि सभी कार्य आंगनवाड़ी कार्यकत्री निष्ठा से करती हैं। सभी बहनें बधाई की पात्र हंै। पीएम मोदी ने इन सभी योजनाओं को लागू किया है और सभी आंगनवाड़ी केंद्र इसका लाभ उठा रहे हैं। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम संयोजिका रेणु शर्मा, मनु रावत, सभासद चन्द्रभान, रजनी वर्मा, रेखा शर्मा, रीमा गुप्ता, सन्तोष सैनी, अंशु तोमर, बिमला ढोडियाल, रितु ठाकुर, नीतू चौहान, गुड्डी, मोनिका ठाकुर आदि ने भाग लिया। विदित है कि आंगनवाड़ी भारत में धाती, मां और बच्चों के देखभाल केंद्र हैं। बच्चों के कुपोषण से निपटने के लिए एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यक्रम के भाग के रूप में 1975 में इन्हें भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया था। आंगनवाड़ी का अर्थ है आंगन आश्रय। आंगनवाड़ी का मुख्य उद्देश्य मृत्यु दर, रोग, कुपोषण को कम करना। 6 साल तक के बच्चों की पोषण और स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करना। बच्चों के शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए नींव रखना, मां को उचित पोषण और स्वास्थ्य की शिक्षा देना आदि कार्यक्रम शामिल है।

About admin

Check Also

राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी और पशुपालन मंत्री  सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *