18,04,2022,Hamari choupal
Anurag Gupta
श्रीनगर गढ़वाल। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर यहां पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करण सिहं नगन्याल ने महिला थाना सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने यात्रा सीजन में सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने पुलिस को पर्यटक स्थलों से संबंधित समस्त जानकारी एवं अनुशासित होकर पर्यटकों के साथ मृदु भाषी और विनम्र व्यवहार करने को कहा। श्रीनगर में यात्रा सीजन में जाम लगने की स्थिति में अतिरिक्त पुलिस बल लगाने, वाहनों की अतरिक्त पार्किंग व्यवस्था बनाने एवं अधिक मात्रा मे वाहनों के आने पर रूट डायवर्जन प्लान बनाने के निर्देश भी दिए। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए यात्रा मार्ग पर एसडीआरएफ की 22 टीमें तैनात की जाएगी। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए 55 पर्यटक बूथों को भी तैयार किया जाएगा। कहा कि यात्रा को देखते हुए सभी थाना चौकियों की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की गई है।
लैंडस्लाइड जोन पर सड़कें बंद न हों इसके लिए रोड मैप भी तैयार किया गया है। कहा कि श्रीनगर में पांच से अधिक पार्किंग स्थल बनाई गई है। इसके साथ ही सड़क पर वाहन पार्क करने और यात्रा पर आने वाले लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक संचार अनुप काला, पुलिस उपाधीक्षक पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली, श्रीनगर कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान आदि मौजूद रहे।