काशीपुर,16,04,2022
बाजपुर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह से नगर व ग्रामीण इलाकों के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी। बाला जी घाटा मंदिर बांकेनगर में आयोजित बजरंग जन्मोत्सव पर विशालपद ध्वज यात्रा निकाली गई। यात्रा में पूर्व मंत्री एवं गदरपुर विधायक अरविंद पांडे मौजूद रहे। शनिवार को अनाज मंडी स्थित हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकजुट हुए। यहां पर अखंड हनुमान का पाठ किया गया। इसके बाद हनुमान चालीसा के साथ ही इस ध्यवज यात्रा का शुभारंभ किया गया। गदरपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री अरविंद पांडे भी यात्रा में पहुंचे। उन्होंने भी ध्वज उठाकर यात्रा में शिरकत की। ये यात्रा नगर के विभिन्न मंदिरों में होकर बाला जी घाटा मंदिर बांकेनगर में जाकर समाप्त हुई। इस मौके पर प्रमोद गुप्ता छन्नू, रवि सरना, रामअवतार यादव, रेशम यादव, अनीता शर्मा, प्यारे लाल सिंघल, रमेश मित्तल, सत्यभूषण सिंघला, रामवृक्ष महतो, उमेश त्यागी, धर्मेंद्र जिंदल, लता गोयल, कुसुम सैनी, पूजा जिंदल, शिवम दिवाकर, सोनू श्रीवास्तव आदि अनेकों लोग मौजूद रहे। जसपुर में हनुमान जन्मोत्सव पर चढ़े चोले और लड्डू जसपुर। चैत्र पूर्णिमा पर नगर एवं क्षेत्र के मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव परंपरागत एवं हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में बजरंग बली की पूजा कर उनका श्रृंगार किया। साथ ही चोले चढ़ाकर लड्डूओं का भोग लगाया। शनिवार को हनुमान जयंती पर मंदिरों पर ऊंचे ध्वज लगाये गए। प्रात: से ही नगर एवं ग्रामीण मंदिरों में आरती की गई। हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा गया। श्रद्धालुओं ने नये चोले चढ़ाकर बजरंगबली का श्रृंगार किया। पतरामपुर रोड स्थित शिव मंदिर पर भक्तों ने भोग लगाकर चोले चढ़ाये। इसके अलावा मंदिर में भंडारा चलाया गया। यही क्रम ठाकुर मंदिर, काली मंदिर, हनुमान चबूतरा मंदिर, रामेश्वर धाम मंदिर, जोशियान मंदिर, धर्मशाला शिव मंदिरों में पवनपुत्र हनुमान की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन किया। इस मौके पर महंत ब्रह्म अवतार उर्फ गुड्डू, महंत बाबा भगवत दास, अशोक खन्ना, राम किशन , पुष्पेंद्र सिंघल, निकेश अग्रवाल, पराग अग्रवाल, सत्येंद्र गर्ग, आलोक अग्रवाल, अवलोक गोयल, राजीव गोयल, प्रदीप गोयल, रेखा सिंह, रीना, डा.एमपी सिंह, दयाराम शर्मा आदि रहे।