Friday , November 1 2024

सरकारी डाक्टर पर बदसलूकी का आरोप

ऋषिकेश। एक वरिष्ठ नागरिक ने सरकारी अस्पताल के एक डाक्टर पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने स्वास्थ्य निदेशक से की है। आईडीपीएल राजकीय इंटर कॉलेज से शिक्षक पद पर रिटायर हुए 74 वर्षीय मराछूराम ने आरोप लगाया कि बुधवार को पत्नी को चोट लगने पर उपचार के लिए ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। ओपीडी में पर्चा बनवाने के बाद चोटिल पत्नी को लेकर वह संबंधित चिकित्सक के कक्ष की तरफ गए। आरोप लगाया कि करीब 2 घंटे इंतजार करने के बाद भी डाक्टर कक्ष में नहीं पहुंचे तो इस बारे में कक्ष में बैठे प्रशिक्षु डाक्टर से जानकारी ली। बताया गया कि डाक्टर ऑपरेशन थियेटर में है, अभी आने में ओर देर लगेगी। सेवानिवृत्त शिक्षक ने बताया कि उन्होंने प्रशिक्षु डाक्टर को सुझाव दिया कि जब डॉक्टर आपरेशन थियेटर में जाते हैं तो इसका एक नोटिस कक्ष के बाहर चस्पा कर देना चाहिए, जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को इंतजार नहीं करना पड़े।

बताया कि कुछ ही देर बाद डाक्टर ओटी से अपने कक्ष में पहुंचे, इसी बीच उनका नंबर भी आ गया। लेकिन प्रशिक्षु डाक्टर ने उनके सुझाव की शिकायत की। शिकायत में कहा गया कि इस बात से नाराज डाक्टर ने उनका पर्चा फेंक दिया। इससे उन्हें और उनकी पत्नी के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। उचित कार्रवाई करने की मांग की है। स्वास्थ्य निदेशक तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि इस तरह का मामला संज्ञान में आया है। डाक्टर पर अभद्रता का आरोप लगाने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक से लिखित में शिकायत देने को कहा है। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

About admin

Check Also

रोशनी के लिए 24 घंटे ड्यूटी करेंगे ऊर्जा निगम कार्मिक

हल्द्वानी(आरएनएस)। दीवाली के दौरान सुचारू आपूर्ति के लिए ऊर्जा निगम के कार्मिक आज गुरुवार से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *