हरिद्वार,26,02,2022,Hamari Choupal
श्यामपुर गंगा घाट पर खनन कार्य में लगे 70 से ज्यादा ट्रैक्टर ट्राली मालिको ने रविवार को वन विकास निगम और वन विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। ट्रैक्टर ट्राली मालिकों ने खनन कार्य बंद कर दिया है।
लालढांग क्षेत्र में वन विकास निगम की ओर से खनन कार्य कराया जाता है। वाहन मालिकों के आरोप है कि वन विभाग रोड फीस लेता है, लेकिन सड़क की सुविधा नहीं दी जाती। दूसरी ओर स्टोन क्रशरों पर आरबीएम की मंदी है जिसके चलते ट्रैक्टर का तेल का खर्च भी नहीं निकल पा रहा। ट्रैक्टर ट्राली जन कल्याण समिति सज्जनपुर के अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि वन निगम के कर्मचारियों द्वारा 100 कुंतल खनन के वास्तविक रवन्ने पर भी 70 रुपये अधिक चार्ज लिया जाता है। वहीं अगर 10 से 20 कुंतल अधिक खनन होने पर 250 से 300 रुपये लिए जाते हैं, वही खनन सामग्री बेचने पर ट्रैक्टर मालिकों का खर्च भी नहीं निकल पा रहा।
श्यामपुर गंगा घाट पर वन विकास निगम के सेक्शन अधिकारी वेदप्रकाश ने ट्रैक्टर मालिकों के आरोप को नकारते हुए कहा कि ट्रैक्टर मालिक बिना रवन्ना खनन ले जाने के लिए दबाब बनाना चाहते हैं। जिसके चलते झूठे आरोप लगा रहे हैं। पहले से ही डीएमएम के मौखिक आदेश पर 15 कुंतल अतिरक्ति खनन दिया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में शानू अंसारी, विकास कुमार रोड़, इंद्र सिंह यादव, टीकम पाल, आसिफ अली अंसारी, फुल्लू पाल आदि शामिल रहे।