रुद्रपुर,26,02,2022,Hamari Choupal
गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने एक गांव में दबिश देकर घर के भीतर पशु का वध करते एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से प्रतिबंधित मांस बरामद कर चिकित्सीय परीक्षण कराया और उसके बाद मांस को नष्ट कर दिया गया। टीम ने मौके से औजार भी जब्त कर लिए।
शनिवार सुबह लगभग 4.50 बजे टीम प्रभारी एसआई तेज कुमार ने मुखबिर की सूचना पर गौरीखेड़ा गांव में साबिर के घर दबिश दी। टीम के अनुसार साबिर के घर में अवैध रूप से पशु का वध करते हुए उसे दबोचा लिया जबकि उसके साथी लईक व कयूम पुलिस टीम को देखकर मौके से भाग निकले। टीम ने मौके से करीब 45 किग्रा प्रतिबंधित मांस बरामद किया और पशुवध में प्रयुक्त एक लकड़ी का गुटका, एक तराजू, दो बाट, एक कुल्हाड़ी, एक चौपर, दो छूरी आदि औजार जब्त कर लिए।
टीम ने पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह को मौके पर बुलाया। डॉ. सिंह ने परीक्षण कर गोवंशीय पशु का मांस होने का संदेह जताया और नमूने लिए। इस पर टीम आरोपी साबिर को कोतवाली ले आई और तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 3/5/11(1) उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। टीम प्रभारी तेज कुमार ने बताया कि बरामद मांस का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद उसे नष्ट कर दिया। टीम में कांस्टेबल दीपक सिह, राजकुमार, कुन्दन खन्ना, पवन कुमार, जीवन कुमार व चालक रविन्द्र सिंह थे।