Friday , May 10 2024

58.06 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

काशीपुर। कोतवाली पुलिस व एडीटीएफ की टीम ने चेकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने उनके कब्जे से 58.06 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे की रोकथाम के लिए पुलिस व एडीटीएफ की टीम ने अभियान चलाया। अभियान के तहत एसआई धीरेन्द्र सिंह परिहार एडीटीएफ टीम के साथ बुधवार की देर शाम क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं रोकथाम को लेकर चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर फसियापुरा तिराहे के पास एक वर्ना कार संख्या यूके 07 एटी 3382 को रोक कर शक के आधार पर तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 58.06 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम अब्दुल फैसल पुत्र फिरासत निवासी ग्राम सिमरा बनबीरपुर थाना मुजरिया जिला बदायूं उत्तर प्रदेश व बबलू हुसैन पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी मजनूपुरा थाना भमोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि दोनों आरोपी बरेली से यहां काशीपुर क्षेत्र में स्मैक बेचने आ रहे थे। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसआई नवीन बुधानी, धीरेन्द्र परिहार, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, मुकेश कुमार, एसओजी कांस्टेबल प्रदीप कुमार व एडीएफ कांस्टेबल दीपक कठैत, जरनैल सिंह शामिल रहे।

About admin

Check Also

सुबे में बेसिक शिक्षक भर्ती के लिये बीएड की बाध्यता खत्म

देहरादून, 07 मई 2024 सूबे के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *