Wednesday , May 1 2024

काशीपुर में फैक्ट्री कर्मी और किसान की संदिग्ध हालात में मौत

काशीपुर(आरएनएस)। महुआखेड़ागंज स्थित एक फैक्ट्री कर्मी की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। वहीं एक अन्य घटना में श्रमिकों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली से चैतीमेला देखने गए एक किसान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बिजनौर के अफजलगढ के जटपुरा महावतपुर गांव निवासी 48 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र हरि सिंह महुआखेड़ागंज स्थित एक प्लांट में हेल्पर के रूप में कार्यरत था। बुधवार रात नाइट शिफ्ट में ड्यूटी के दौरान अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। साथी कर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। संतोष पिछले आठ साल से इस प्लांट में हेल्पर था। मृतक के परिवार में तीन भाई और दो बहनें हैं।
वहीं जसपुर के ग्राम अंगदपुर निवासी 40 वर्षीय राजीव कुमार पुत्र महेंद्र सिंह किसान था। बुधवार को वह ईंट-भट्ठे पर कार्य करने वाले मजदूरों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से चैती मेला देखने गया था। मेले में वह बेसुध होकर गिर गया l अस्पताल ले जाने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। साथ गए मजदूर ट्रैक्टर ट्राली से शव को घर लेकर पहुंचे। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिवार में पत्नी आदेश देवी के अलावा एक पुत्र हिमांशु व पुत्री इशा हैं। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

About admin

Check Also

भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद और पूर्व भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री एम्.वी. रामन्ना ने अपनी गरिमामय उपस्थिति द्वारा बाबूजी महाराज के 125 वें जन्मदिवस समारोह की शोभा बढ़ाई

ग्रेमी पुरस्कार विजेता जोड़ी वायलिन वादक गणेश कुमारेश के भव्य संगीत समारोह ने आयोजन में …