सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने हर पात्र का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को जागरुकता अभियान में तेजी लाने को कहा।
गुरुवार देर सायं सीडीओ कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। सीडीओ ने कहा कि एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरी करने वाले युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराने के निर्देश दिए। लोगों को जागरुक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम में तेजी लाने को कहा। उन्होंने प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी को युवक और महिला मंगल दलों को अभियान से जोड़ने के निर्देश दिए। खेल महाकुंभ के दौरान शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने को कहा। साथ ही नए मतदाता बनाए जाने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। बैठक में एपीडी विम्मी जोशी, सीईओ आरसी पुरोहित, डीपीआरओ सुरेश बेनी, पाटी के बीडीओ डॉ.अमित ममगाईं व चम्पावत के कमल किशोर पांडेय, डीएसओ राजेंद्र सिंह धामी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
Check Also
सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था
देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …