काकोरी लखनऊ (आरएनएस) राजधानी लखनऊ में बारिश के शुरुआती दौर में ही सड़को की हालत खराब होने लगी है। अभी तो मानसूनी बरसात होना बाकी है उससे पहले ही जरा सी बारिश में सड़कें नदियों के रूप में तब्दील होती जा रही है। कुछ यही हाल है विकासखंड काकोरी क्षेत्र की ग्राम सभा शिवरी के मजरा पान खेड़ा का है जहां हल्की बारिश में भी सारा पानी सड़को पर भर जाता है।
एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गड्ढा मुक्त सड़क अभियान को लेकर काफी सक्रिय हैं वही पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार अधिकारी और कर्मचारी उनकी इस मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे है। काकोरी क्षेत्र के ग्राम पान खेड़ा जाने वाली सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी के द्वारा 2 वर्ष पूर्व कराया गया था। पहला साल तो जैसे तैसे कट गया पर दूसरी बारिश आते ही पूरी रोड में जगह जगह पर बड़े व गहरे गड्ढे हो गए हैं। गांव में नालियों की साफ सफाई न होने से और नालियां खराब होने के कारण गाँव का सारा पानी मेन रोड पर आ जाता है जिससे सड़क पर जलभराव हो जाता है इसके चलते गांव के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिस वजह से गांव के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों व अधिकारियों ने पैसा कमाने के चक्कर में कम गुणवत्ता वाले मैटेरियल का इस्तेमाल किया जिससे गांव में बनी सड़के एक वर्ष से ज्यादा नहीं टिक पाती है। अब देखना यह है कि ऐसी सड़कों पर अधिकारियों की नजर पड़ती है या इसको भी राम भरोसे छोड़ दिया जाता है।
ग्राम प्रधान राम नरेश राजपूत से बात करने पर उन्होंने बताया कि उक्त सड़क पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आती है इसका सुंदरीकरण का कार्य पीडब्ल्यूडी का है हमारा नही।