Friday , November 22 2024

जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल की सक्रियता का जनपद में दिखने लगा प्रत्यक्ष असर

देहरादून। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला चिकित्सालय में दवाई काउंटर बढ़ाने हेतु कार्य शुरू, तीन दिन के भीतर तैयार हो जाएंगे 2 नए दवाई वितरण कांउटर।
जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान दवाई काउंटरों पर भीड़ देख, जन सामान्य की समस्याओं को मध्यनजर रखते हुए जिलाधिकारी ने दिए थे दवाई काउंटर बढ़ाते हुए व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के निर्देश।
दवाई कांउटर की संख्या 03 से बढकर हुई 05, लाईनों से मिलेगा निजात कांउटर के समीप रहेगी बैठने की व्यवस्था।
बदलने लगी है प्रशासनिक कार्य प्रणाली, हरकत में आए विभाग अनियमितता पाए जाने पर लगातार कर रहे हैं कार्रवाई।
जिला चिकित्सालय में गंदगी देख जताई थी कड़ी नाराजगी संबंधित ठेकेदार पर दिए थे कड़ी कार्रवाई के निर्देश, जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में संबंधित ठेकेदार पर रुपए 50 हजार का अर्थदंड  किया गया  आरोपित।

About admin

Check Also

21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …