HamariChoupal,18,03,2025
देहरादून। शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग का खेल बदस्तूर जारी है। प्रशासन की कार्यवाही महज़ दिखावा बनकर रह गई है, क्योंकि हर बार कार्रवाई के कुछ दिनों बाद ही ठेका संचालक फिर से मनमानी पर उतर आते हैं।
शहर के कई शराब ठेकों पर खुलेआम एमआरपी से ज्यादा दाम वसूले जा रहे हैं। ताज़ा मामला शिमला बाईपास स्थित रतनपुर शराब ठेके का है, जहां रॉयल स्टेग विस्की की बोतल पर 405 रुपये एमआरपी थी, लेकिन ग्राहक से 420 रुपये वसूले गए। जब ग्राहक ने आपत्ति जताई, तो सेल्समैन बहस और मारपीट पर उतारू हो गया।
रतनपुर ठेका बना ‘ओवर रेटिंग’ का अड्डा! प्रशासन मूकदर्शक क्यों?
यह पहली बार नहीं है, जब रतनपुर शराब ठेके की ओवर रेटिंग की खबरें सामने आई हैं। पिछले एक महीने में यह तीसरी बार है जब इस ठेके की मनमानी उजागर हुई है। बावजूद इसके, प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है।
क्या कारण है कि जिलाधिकारी देहरादून के कड़े रुख के बावजूद यहां की लूट जारी है? ऐसा प्रतीत होता है कि यह मामला अभी तक डीएम के संज्ञान में नहीं लाया गया, जिसका सीधा फायदा ठेका संचालक और उनके सहयोगी उठा रहे हैं। इसका खामियाजा सीधे देवतुल्य जनता को भुगतना पड़ रहा है।
‘हमारी चौपाल’ लगातार उठा रहा है आवाज़, फिर भी ठेकेदार बेखौफ!
इससे पहले भी हमारी चौपाल ने इस ओवर रेटिंग के खेल के विरुद्ध कई समाचार प्रकाशित किए थे, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया था और इस लूट पर थोड़ी लगाम लगी थी। लेकिन अब यह खेल दोबारा शुरू हो चुका है, जिससे जनता ठगी जा रही है।
अब सवाल उठता है—क्या प्रशासन फिर से कार्रवाई करेगा या शराब विक्रेताओं की दबंगई के आगे घुटने टेक चुका है? जिला प्रशासन को इस लूट को रोकने के लिए तत्काल कठोर कदम उठाने होंगे, ताकि जनता को न्याय मिल सके।