Sunday , November 24 2024
Breaking News

भारी बारिश के बाद उत्तराखंड में आपदा जैसे हालात, गंगा-यमुना घाटी में भारी तबाही

उत्तरकाशी (आरएनएस) । उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश मुसीबत बनती जा रही है। भारी बारिश ने गंगा और यमुना घाटी में जमकर तबाही मचाई है। चिंता की बता है मूसलाधार बारिश की वजह से नदियां खतरे के निशान के करीब पहुंच गईं हैं। भारी बारिश की वजह से उत्तरकाशी जिले में मकानें और दुकानों को नुकसान हुआ है।
बरसात की वजह से बिजली लाइनें टूटने से कई गांव में अंधेरा छा गया है। पर्वतीय जिलों में लगातार हो रही बरसात की वजह से भूस्खलन की वजह से कई नेशनल हाईवे और सड़कें भी बंद हो गईं हैं। उत्तरकाशी जिले में हुई भारी बारिश ने गंगा और यमुना घाटी में भारी तबाही मचा दी। बारिश से 50 से अधिक मकान, 15 दुकानों के साथ ही स्कूल हॉस्टल और अस्पताल भी क्षतिग्रस्त हो गए।
हालांकि बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं के बावजूद कोई जनहानि नहीं हुई है। शुक्रवार देर रात उत्तरकाशी जिले के पुरोला, बड़कोट और डुंडा तहसील में भारी बारिश हुई। इससे पुरोला की कमल नदी, छाड़ा खड्ड और रेतड़ी खड़ड के साथ ही डुंडा ब्लॉक में धनमता नदी, निगरी गाड व अन्य कई गाड़ गदेरे उफान पर आ गए। इस वजह से तीनों तहसीलों के कई गांवों में भारी तबाही हुई।
बारिश की वजह से पूरे जिले में 50 आवासीय भवनों में मलबा घुस गया और कई भवन आशंकि रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। पुरोला के छाड़ा खड़ में पानी उफान पर आने से एक कार व मोटर साइकिल भी बह गई और 15 व्यावसायिक व आठ आवासीय भवनों को क्षति पहुंची है। वहीं, बड़कोट के गंगनानी में 19 घरों व चार दुकानों में मलबा आने से नुकसान पहुंचा है।
पूरे जिले में काश्तकारों की 400 नाली से अधिक भूमि बाढ़ की चपेट में आ गई। जिसमें से अकेले पुरोला तहसील में 100 नाली से अधिक भूमि बह गई है। बारिश से उत्तरकाशी में 50 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं, जबकि चार मोटर व पैदल पुल पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं। बारिश की वजह से धौंतरी के प्राथमिक अस्पताल की दीवार ढह गई जिससे अस्पताल को भी खतरा पैदा हो गया है।

कस्तूरबा गांधी आवासीय हॉस्टल में अफरा-तफरी
बड़कोट में भारी बारिश से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका हॉस्टल में मलबा घुस गया। जिससे यहां रह रही छात्राओं में अफरा तफरी मच गई। पानी बढ़ने की वजह से छात्राओं ने परिजनों को फोन किए, जिस पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। हास्टल में फंसी लगभग 150 छात्राओं को बाहर निकाल कर एक अन्य हास्टल में शिफ्ट किया गया। हास्टल के वार्डन का कहना है कि बारिश का पानी व मलबा कई कमरों में घुस गया था।

डीएम उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला, ने आरएनएस को बताया कि जिले में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। पुरोला, बड़कोट व डुंडा के धौंतरी व धनारी क्षेत्र में कई आवासीय भवनों के साथ ही कृषि भूमि को खासा नुकसान पहुंचा है। नुकसान का आंकलन प्रशासन की ओर से कराया जा रहा है। आपदा से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जा रहा है।

About admin

Check Also

क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा

दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *