हरिद्वार,06,12,2022
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के कोचिंग संचालकों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश जारी किए। कोचिंग संचालकों के साथ बैठक करते हुए कोतवाल प्रभारी आरके सकलानी ने भविष्य में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संवैधानिक गतिविधियों से दूर रहें। छात्राओं को अनिवार्य रूप से गौरा शक्ति महिला सुरक्षा रजिस्टर कराएं। अनुपस्थित छात्र छात्राओं के परिजनों को तत्काल सूचित करे’। नाबालिग बच्चों को दुपहिया वाहन के बजाए साइकल का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें। सभी कोचिंग सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगाएं। कैमरे इस प्रकार लगाएं कि जिससे की पार्किंग और सड़क दोनों कवर हो सकें।