Friday , November 22 2024

उतराखंड क्रांति दल ने की,युवा प्रकोष्ठ की कार्यकरिणी की घोषणा

Hamarichoupal,28,11,2022

उतराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में उक्रांद के युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने युवा प्रकोष्ठ की कार्यकरिणी की घोषणा की, जिसमें बृज मोहन सजवाण और अशोक बोहरा को केंद्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गयी, रविंद्र ममगाई को केंद्रीय प्रवक्ता बनाया गया, केंद्रीय संगठन सचिव में प्रीति थपालियाल, मनोज नेगी, उत्तम सिंह बिष्ट, दयाल नेगी, विनीति सकलानी, विकास भट्ट, मुकेश कुंद्रा को जिम्मेदारी सौंपी गयी, केंद्रीय सचिव में अजीत पँवार, अंकेश भंडारी, पंकज पोखरियाल, किशन बिहारी भट्ट, दीपक भाकुनि को जिम्मेदारी दी गयी, तथा साथ ही जिलाध्यक्ष के नामो की घोषणा की गयी , जिसमें देहरादून परिक्षेत्र का महानगर अध्यक्ष परवीन चंद रमोला को जिम्मेदारी सौंपी गयी।

केंद्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि उक्रांद युवा प्रकोष्ठ मजबूती के साथ प्रदेश के युवाओं की लड़ाई को लड़ रहा है, उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि यदि राज्य के युवाओं का भविष्य खुशहाल बनाना है तो क्षेत्रीय दल को मजबूत करना होगा, तभी हम अपने संशधनों पर अधिकार जमा सकते हैं , आज राष्ट्रीय दलों ने युवाओं के भविष्य को अंधकार की गर्त में धकेल दिया है, साथ ही पहाड़ों में नशा परोसने का कार्य कर रहे हैं, साथ ही सिडकुल में बाहरी लोगो को वरीयता देकर मूल निवासियों के रोजगार पर डाका डालने का कार्य कर रहे हैं, जिस प्रकार से ग्रुप सी, और अन्य परीक्षाओं में में धांधली हुई और सत्ता में आसीन नेताओं के नाम उजागर हुए इससे साफ हो चुका है कि ये सत्ता के नशे में कितने भ्रष्ट हो चुके हैं, तथा यह भी बड़े दुख की बात है कि जो इसके आरोपी रहे हैं वे भी अब जेल से छूट चुके हैं, यह उन युवाओं का अपमान है जो सुदूर पर्वतीय क्षेत्र से आकर मैदानी क्षेत्रों में अपने परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, अब समय आ चुका है कि अपनी शक्तियो को पहचानकर इनके खिलाफ एक आंदोलन छेडा जाए, साथ ही युवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रस्ताव पारित किये गए, जिसमे उतराखंड को नशामुक्त करने के लिए राज्य स्तर पर मुहिम छेड़ना, समस्त निजी एवम उद्योगों में राज्य के 80 प्रतिशत युवाओं को वरीयता दी जाए, साथ ही पहाड़ के जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए बाहरी भू माफियाओं के खिलाफ मुहिम छेड़ना आदि, आज के कार्यक्रम का संचालन युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय महामंत्री बृज मोहन सजवाण ने किया, कार्यक्रम में रविंद्र ममगाई, परवीन रमोला, विकास भट्ट, प्रीति थपलियाल, अरविंद बिष्ट, अंकेश भंडारी, पंकज पोखरियाल,केंद्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय, मुकेश कुंद्रा, श्याम रमोला, दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शक्ति शैल कपरुवाण, कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश जुयाल, किरन रावत, मीनाक्षी घिल्डियाल, शिव प्रसाद सेमवाल,जितेंद्र पँवार, अरुण नौटियाल, आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

ठंड में घुटने के दर्द से परेशान हैं? राहत पाने के लिए रोजाना 15 मिनट करें ये एक्सरसाइज

घुटनों में दर्द एक आम समस्या है. जो गलत जूते पहनने और उबड़-खाबड़ रास्तों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *