हरिद्वार, Hamarichoupal,25,11,2022
स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती ने कहा कि संत महापुरुषों का जीवन सामाजिक कार्यों को समर्पित होता है। समाज सेवा के क्षेत्र में अखाड़ों और आश्रमों ने हमेशा से बढ़-चढ़कर सहयोग कर सेवा की है। साधना कुटीर भी समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि देशभर में कर्नाटक से लेकर हरिद्वार तक धर्म की पताका फहराते हुए सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है। यह बात उन्होंने संत सम्मेलन में कही। उत्तरी हरिद्वार स्थित श्यामलोक कॉलोनी में श्री ब्रह्मानंद सरस्वती साधना कुटीर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर संत सम्मेलन का शुभारंभ सद्गुरु ब्रह्मानंद सरस्वती श्री रामक्षेत्र महासंस्थान नित्यानंद नगर कर्नाटक सहित अन्य संतगणों की मौजूदगी में किया गया। श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा की श्रीराम क्षेत्र महासंस्थान नित्यानंद नगर कर्नाटक की साधना कुटीर समाज सेवा के क्षेत्र में समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा प्रशंसनीय कार्य करती आई है। डॉ. मुक्तानंद ने कहा कि संतों का जीवन हमेशा भक्तों के कल्याण को समर्पित होता है। महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी ने कहा कि साधना कुटीर हमेशा से भक्त कल्याण और समाज सेवा के लिए कार्य करता आया है। इस मौके पर श्रीमहंत देवानंद सरस्वती, रामेश्वरानंद सरस्वती, जयराम पीठाधीश्वर ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी, श्रीमहंत महेश पुरी, इन्द्रानन्द सरस्वती आदि शामिल रहे।