रुड़की, Hamarichoupal,11,11,2022
पालिका की ओर से अंतिम शव यात्रा वाहन उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर सभासद नरेंद्र शर्मा अपने समर्थकों के साथ पांचवें दिन भी धरना प्रदर्शन में शामिल रहे। उनका कहना है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो सोमवार से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू करेंगे। नगर पालिका के निर्वाचित सभासद नरेंद्र शर्मा की ओर से नगर पालिका की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कराया गया था। जिसमें नगर पालिका की ओर से अंतिम यात्रा शव वाहन की व्यवस्था की बात थी। पालिका बोर्ड में सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पारित कर दिया गया था। इससे पहले तत्कालीन बोर्ड में सभासद रही नगर के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ संजीव जैन की पत्नी रश्मि जैन ने भी इस मुद्दे को उठाया था। उनके द्वारा भी बोर्ड में प्रस्ताव पारित कराया गया था। लेकिन आज पारित प्रस्ताव पर आज तक काम नहीं हो पाया। सभासद नरेंद्र शर्मा लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को पांचवें दिन भी वह धरना प्रदर्शन पर डटे रहे। बताया कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती तो सोमवार से वह अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे। अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कामिल का कहना है कि वाहन खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे में धरना प्रदर्शन का कोई औचित्य नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि सभासद व अन्य लोगों को धरना प्रदर्शन समाप्त करना चाहिए। जल्द ही वाहन खरीद दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रमोद शर्मा, नरेश रावत, अंकित, जय प्रकाश, वर्षित त्यागी, सोहन, रजत, शिवम, नानू, कार्तिक आदि मौजूद रहे।