Saturday , November 23 2024
Breaking News

प्लास्टिक बैग्स की जगह इन इको-फ्रेंडली बैग का करें इस्तेमाल

Hamarichoupal,06,11,2022

प्लास्टिक बैग्स पर रोक लगाने के बाद भी देश में बड़े पैमाने पर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। ये सस्ते और सुविधाजनक होने के कारण आज भी ज्यादातर घरों में पाए जाते हैं। हालांकि, प्लास्टिक बैग्स वातावरण के साथ-साथ हमारी सेहत को भी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में हमें सामान रखने के लिए अन्य इको फ्रेंडली बैग्स के विकल्पों को अपनाना चाहिए। आइए आज हम आपको ऐसे ही पांच बैग्स के बारे में जानते हैं।
कॉटन बैग
कॉटन फैब्रिक से बने से ये बैग्स कई आकार और स्टाइल में बाजारों में मौजूद हैं। ये अन्य बैग की तुलना में बहुत आरामदायक, हल्के, फैशनेबल और मुलायम होते हैं। यह काफी मजबूती से सिले होते हैं, इसलिए लंबे समय तक चलते हैं। कॉटन बैग के गंदे होने पर आप इसे दोबारा धोकर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। अन्य बैग की तुलना में इसमें एक साथ कई सामान रखे जा सकते हैं।
जूट बैग
जूट बैग कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। बाजारों में आपको कई तरह के स्टाइलिश जूट बैग मिल जाएंगे, जिन्हें आप सब्जी या ग्रोसरी खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप जूट बैग्स को अपने पर्स की तरह भी इस्तेमाल कर सकती है। ये टियर प्रूफ बैग होते हैं, जो कागज या प्लास्टिक की तुलना में अधिक मजबूत होते हैं। इससे पर्यावरण को भी किसी तरह का नुकसान नहीं होता।
बैम्बू बैग
बैम्बू बैग बांस की लकड़ी से बने होते हैं, इसलिए इनका वजन थोड़ा सा भारी होता है। यह पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल होते हैं और इसे कई सालों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। अन्य बैग की तरह बैम्बू बैग भी दिखने में स्टाइलिश और फैशनेबल होते हैं। अगर ये बैग गंदा हो जाए तो इसे साफ करना काफी आसान होता है।
पेपर बैग
बैग में सामान रखकर आने-जाने के लिए प्लास्टिक बैग की जगह पेपर बैग भी एक बेहतरीन विकल्प है। यह बायोडिग्रेडेबल बैग में सबसे ज्यादा उपयोग होने बैग्स में से एक है। बाजार में यह बैग बहुत आसानी से और सस्ते दामों में मिल जाते हैं। पेपर बैग पर्यावरण के लिए बिल्कुल भी नुकसानदायक नहीं है। इसलिए बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पेपर बैग का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
डेनिम बैग
डेनिम बैग बहुत ही मजबूत होते हैं और भारी सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इसे आप बाजार से खरीदने के बजाए अपनी पुरानी जींस या जैकेट को टेलर के पास देकर भी बैग बनवा सकते हैं। ये देखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं, इसलिए डेनिम बैग को आप अपनी इच्छानुसार किसी भी जगह कैरी कर सकते हैं। इनके आसानी से फटने का डर नहीं होता और ये काफी लंबे समय तक चलते हैं।

About admin

Check Also

कभी देखा है नीले रंग का केला, गजब है इसका स्वाद, जबरदस्त हैं फायदे

पीला केला तो हम सभी ने देखा है लेकिन क्या आपने कभी नीला केला देखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *