Friday , November 22 2024

हर महिला की अलमारी में जरूर होने चाहिए लाल रंग के ये 5 आउटफिट

Hamarichoupal,04,11,2022

लाल रंग शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक होने के साथ-साथ ग्लैमरस लुक देता है इसलिए महिलाओं की अलमारी में इस रंग के आउटफिट जरूर होने चाहिए। यह एक क्लासिक रंग है, जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता है। वहीं, लाल रंग के आउटफिट डेट हो या फिर कोई मजेदार पार्टी, हर अवसर पर पहने हुए अच्छे लगते हैं। आइए आज हम आपको पांच तरह के लाल रंग के आउटफिट से जुड़ी फैशन टिप्स देते हैं।

लाल रंग की ड्रेस

काले रंग की ड्रेस की तरह लाल रंग की ड्रेस भी महिलाओं पर खूब जचती है। लाल रंग की ड्रेस को आप न सिर्फ एक कैजुअल आउटिंग पर, बल्कि डेट नाइट पर भी पहन सकती हैं। हालांकि, लाल रंग की ड्रेस के पैटर्न पर थोड़ा ध्यान दें और ज्यादा बड़े पैटर्न का चयन करने से बचें। इसी तरह अपनी लाल रंग की ड्रेस को कम से कम एसेसरीज और हाई हील्स के साथ पहनना चाहिए।

लाल रंग की साड़ी

हर महिला की अलमारी में एक लाल रंग की साड़ी भी होनी चाहिए। आप शादी के फंक्शन के लिए लाल रंग की कांजीवरम या जॉर्जेट सिल्क साड़ी का चयन कर सकते हैं या मॉर्डन फेमिनिन लुक और कॉकटेल पार्टी के लिए लेस या सेक्विन साड़ी का विकल्प चुन सकते हैं। अपने इन लुक को आप खूबसूरत गोल्डन ईयररिंग्स और गोल्डन सैंडल के साथ पूरा कर सकती हैं।

लाल कोट

सर्दियों में हर तरह के कोट पसंद किए जाते हैं, चाहे वे शॉर्ट हो या फिर ओवरसाइज्ड। इसी वजह से फैशन ट्रेंड बदलने पर भी कोट हमेशा ट्रेंडिंग रहते हैं। रंग की बात करें तो लाल रंग का कोट आपकी अलमारी में जरूर होना चाहिए। अपने लाल कोट को आप कैजुअल व्हाइट या ब्लैक टॉप और क्लासिक ब्लू रिप्ड जींस के साथ पहन सकती हैं। अपने लुक को विंटर बूट्स, ब्लैक स्लिंग बैग और डायमंड स्टड्स के साथ पूरा करें।

क्लासिक लाल टी-शर्ट

अगर आपके पास लाल टी-शर्ट नहीं है तो आपको एक गहरे लाल रंग की टी-शर्ट में निवेश करना चाहिए, क्योंकि यह हर तरह के बॉटम वियर के साथ अच्छा लुक देती है। फॉर्मल लुक के लिए आप अपनी लाल टी-शर्ट को ब्लैक ट्राउजर और एक ओवरसाइज्ड ब्लेजर के साथ पहन सकती हैं। ट्रेंडी लुक के लिए आप इसे ब्लैक लेदर स्कर्ट और बूट्स के साथ भी पहन सकती हैं।

लाल स्कर्ट

लाल रंग की स्कर्ट गॉर्जियस लुक दे सकती है। फिर चाहे यह प्लीटेड या ए-लाइन स्कर्ट ही क्यों ना हो। लाल स्कर्ट को आप किसी भी न्यूट्रल रंग के टॉप के साथ पहन सकती हैं। आप लाल फ्लेयर्ड या ए-लाइन स्कर्ट को सफेद क्रॉप टॉप और हाई हील्स के साथ पहन सकती हैं। आप चाहें तो सफेद बटन-डाउन शर्ट के साथ लाल पेंसिल स्कर्ट भी

About admin

Check Also

सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था

देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *