Friday , November 22 2024

272 लोगों ने उठाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ

चमोली, Hamarichoupal,28,10,2022

अस्पताल जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से नारायणबगड के सुदूरवर्ती क्षेत्र झिझोणी में शुक्रवार को फ्री स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर का 272 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, ऑर्थो सर्जन, स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान एक मानिसक रोगी एवं तीन दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) मौके पर ही जारी किया गया। स्वास्थ्य शिविर में दूरस्थ गांव क्षेत्र बमियाला, बुढेरा, गढसेरा, कंडवालगांव, छेकुडा, मनूडा, सिलोडी, भगोती, रतनी, मौणा, केशपुर आदि स्थानों से पहुंचे। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सभी पंजीकृत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की। शिविर में 41 हड्डी रोगी, 13 ईएनटी, 28 आंख, 35 बाल रोग, 11 महिला रोग, 15 दंत रोग, 18 रक्त जांच, 27 जनरल सर्जरी, 32 सामान्य रोगियों की स्क्रीनिंग की गई। मोतियाबिंद वाले 04 मरीजों को ऑपरेशन के लिए रेफर किया गया। जिनका निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। आयुष विंग ने 31, होमोपैथी ने 63 लोगों को दवा वितरण की गई। शिविर में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग आदि सामाजिक पेंशन योजनाओं के तहत सात आवेदन पत्र वितरित किए गए। स्वास्थ्य शिविर में अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, एसीएमओ डा.बीपी सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ निर्मल प्रसाद, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा.श्वेता, दंतरोग विशेषज्ञ डा.अनुराग सक्सेना, ईएनटी सर्जन डा.शिखा भट्ट, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा.नवीन, आर्थोपैडिक सर्जन डा.अंकित भट्ट, स्वास्थ्य शिक्षा संचार समन्वयक उदय रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार उनियाल आदि मौजूद थे।

About admin

Check Also

21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *