हरिद्वार, Hamarichoupal 25,10,2022
रविदास मंदिर के समीप झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले निर्धन बच्चों को जागरूक युवाओं ने सजावटी मिट्टी के दीए बनाना सिखाकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने का सराहनीय प्रयास किया है। राजा ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फाउंडनेशन के अंतर्गत हनुमानगढ़ी कनखल में जरूरतमंद बच्चों द्वारा बनाए गए सजावटी दीए, कुल्हड़ व मोमबत्ती की प्रदर्शनी भी लगाई गई। स्थानीय निवासियों के साथ महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से आए तीर्थयात्रीयों व पर्यटकों ने बच्चों की कला को सराहा। महज एक घंटे में लोगों ने बच्चों द्वारा बनायी गयी सभी वस्तुएं खरीद ली। बच्चों द्वारा बनाए गए उत्तराखंड की लोक कला ऐपण की रंगकारी के कुल्हड़ व मोमबत्ती के कुल्हड़ के साथ ही मिट्टी के एकरोलिक रंग के ग्लीटर दीए लोगो द्वारा खूब पसंद किए गए। संस्था की प्रदेश उपाध्यक्ष अनन्या भटनागर ने बताया कि गरीब बच्चो को आत्मनिर्भर बनाने का यह एक छोटा प्रयास है। इसे आगे भी जारी रखा जाएगा। बच्चों को वॉटर बॉटल व टॉफीयां, चाकलेट भी भेंट की गई। इससे बच्चो के चेहरे की मुस्कान वा उत्साह देखते ही बनता था। समाजसेवी व कल्पतरु की संस्थापिका मधु भाटिया के अनुसार इस दिवाली पर्व में शहर के कुछ युवाओं ने काबिले तारीफ मिसाल पेश की है। गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले युवाओं को प्रोत्साहन स्वरूप गमले प्रदान किए गए। इस अवसर पर अनम खान, काजोल रौतेला, आकाश शर्मा, शुभम दुग्गल, रमण हंस, कोमल शर्मा, संदीप, मानसी शर्मा, आकाश, रितिक रौतेला आदि ने सहयोग किया।