विकासनगर, Hamarichoupal,23,10,2022
हमारी चौपाल की खबर का असर अवैध कटान करने वाले पर मुकदमा दर्ज
सहसपुर पुलिस ने हरबर्टपुर देहरादून हाईवे किनारे रामपुर कला में आम के हरे भरे बाग में किये गये अवैध कटान के मामले में ज्वेलर्स के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।उद्यान विभाग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।रामपुर कला स्थित आम के बाग में शुक्रवार की रात को बड़े पैमाने पर आम के हरे भरे वृक्षों पर आरियां चलाकर बाग को उजाड़ने के लिए पेड़ों का अवैध कटान किया गया। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर तहसील प्रशासन, उद्यान विभाग, वन विभाग व सहसपुर थाना पुलिस ने आम के बाग का निरीक्षण किया। जांच के दौरान पाया गया कि बाग में आम के भारी भरकम तीस पेड़ ऐसे जो समय समय पर फल देते हैं, उन्हें बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से काट डाला गया है। आरोप है कि आम के पेड़ काटने वाले बाग को उजाड़कर उसमें प्लॉटिंग करने की तैयारी में हैं। इस मामले में तहसीलदार चमन सिंह के निर्देश पर उद्यान निरीक्षक जेडी वर्मा ने सहसपुर थाने में कमल ज्वेलर्स के खिलाफ अवैध कटान करने की तहरीर दी। जिस पर सहसपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी कमल ज्वैलर्स के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।