विकासनगर, Hamarichoupal,09,10,2022
पर्यावरण संरक्षण के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए हरबर्टपुर से डाकपत्थर बैराज तक आयोजित हॉफ मैराथन में देहरादून के तनु चौहान और सुशील सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया। करीब 12 किलोमीटर की इस दौड़ में सात सौ युवाओं ने प्रतिभाग किया। रविवार को गर्ल्स फाउंडेशन की ओर से आयोजित हॉफ मैराथन को विधायक मुन्ना चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक मुन्ना चौहान ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता के साथ ही इस तरह के आयोजनों से युवा नशे की लत से भी दूर रहते हैं। उन्होंने युवाओं को शारीरिक तौर पर फिट रहते हुए अपनी ऊर्जा समाज के विकास में लगाने की सलाह दी। कहा कि शारीरिक तौर पर स्वस्थ युवा ही स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करते हैं। मैराथन के तहत महिला वर्ग में देहरादून की तनु चौहान प्रथम, कटापत्थर की प्रियंका द्वितीय और बाड़वाला की प्रीति तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में देहरादून के सुशील सिंह प्रथम, पांवटा साहिब के अमन चौधरी द्वितीय, हरिपुर-कालसी के शंकर थापा तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह, नीरज रोहिला, अतुल शर्मा, पुष्पेंद्र त्यागी, सचिन रोहिला, प्रीति, सिद्दीकी, रमेश, मोनिका, तुषार, सौरभ, नवीन आदि मौजूद रहे।