विकासनगर, Hamarichoupal,03,10,2022
राजा रोड की पुर्बिया लाइन बस्ती के संपर्क मार्ग पर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बताया कि एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान का गंदा पानी सड़क पर भर जाता है, जिससे आवागमन में दिक्कत होती है। सोमवार को ज्ञापन सौंपने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि घनी आवासीय बस्ती से सटा हुआ एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान है, जिससे हर रोज बड़ी मात्रा में गंदा पानी सड़क पर आता है। पूरी सड़क पर एक फीट से अधिक पानी भर जाने के कारण इस पर आवागमन करना मुश्किल हो रहा है। गंदे पानी के कारण राहगीर इस सड़क से आवागमन करने से कतराते हैं। इसी मार्ग पर सरकारी प्राथमिक विद्यालय है। पानी विद्यालय परिसर तक चला जाता है। सड़क से गुजर कर बच्चों का स्कूल तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। व्यावसायिक प्रतिष्ठान संचालक से कई बार जल निकासी की उचित व्यवस्था करने की कई बार मांग की गई, लेकिन आम जनता की समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष चैतन्य अनिल गौड़, सुशील कुमार, नीरज, गीता देवी, रीता देवी, मीरा, कल्पना, सुमित चौधरी, ओम प्रकाश आदि शामिल रहे।