Thursday , November 21 2024

नई दिल्ली-शिमला के बीच हवाई सेवा शुरू, पहले दिन दिल्ली से शिमला पहुंचे इतने यात्री

{RNS},शिमला,26,09,2022

 

नई दिल्ली-शिमला के बीच आखिरकार हवाई सेवा पुन: शुरू हो गई है। सोमवार को मौसम साफ होने के चलते तय शैड्यूल मुताबिक नई दिल्ली से एलायंस एयर की फ्लाइट (एटीआर-42-600) 34 यात्रियों को लेकर शिमला पहुंची। फ्लाइट सुबह 9.45 बजे शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर लैंड हुई। फ्लाइट के उद्घाटन अवसर पर प्रबंधन ने फ्लाईट की लैंडिंग का समय यह रखा था और अब आगामी दिनों में फ्लाइट पूर्व निर्धारित शैड्यूल के अनुसार टेक ऑफ और लैंडिंग करेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से नई दिल्ली गई फ्लाइट को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जबकि जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक अमित कश्यप ने फ्लाईट को हरी दिखाकर रवाना किया। शिमला से नई दिल्ली के लिए 21 यात्रियों को लेकर सोमवार को 10.45 बजे फ्लाईट रवाना हुई।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से लिया भाग

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने भी उद्घाटन कार्यक्रम में दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। इस मौके पर सांसद व प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्य सचिव आरडी धीमान, केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल, अतिरिक्त सचिव उषा और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के सचिव देवेश कुमार ने इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया जबकि पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक अमित कश्यप, जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के निदेशक अनिल कुमार सैनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी जुब्बडहट्टी एयरपोर्ट पर उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली-शिमला के बीच अढ़ाई वर्ष बाद हवाई सेवा बहाल हुई है। इस हवाई रूट पर 22 मार्च 2020 से हवाई सेवा बंद थी।

50 प्रतिशत सीटों पर मिलेगी 2480 रुपए सब्सिडाइज्ड किराए की सुविधा

दिल्ली-शिमला उड़ान में अब 48 यात्री और शिमला-दिल्ली की उड़ान में 24 यात्री यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘उड़ान’ योजना के तहत इन उड़ानों की 50 प्रतिशत सीटों पर यात्रियों को सब्सिडाइज्ड किराए की सुविधा उपलब्ध होगी। इन 50 प्रतिशत सीटों का किराया मात्र 2480 रुपए होगा, जबकि अन्य सीटों का किराया कंपनी स्वयं निर्धारित करेगी।

समयसारिणी पर एक नजर

नई दिल्ली-शिमला हवाई रूट पर एलायंस एयर का हवाई जहाज सुबह 7.10 बजे दिल्ली से शिमला के लिए उड़ान भरेगा और सुबह 8.20 बजे शिमला पहुंचेगा। इसके बाद हवाई जहाज शिमला से सुबह 8.50 बजे शिमला से नई दिल्ली के लिए रवाना होगा और सुबह 10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगा। इसके अलावा शिमला के हवाई सेवा शुरू होने पर अब शिमला-धर्मशाला के बीच हवाई सेवा रविवार, मंगलवार, वीरवार व शनिवार संचालित होगी, जबकि शिमला-कुल्लू के बीच हवाई सेवा सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को संचालित होगी।

About admin

Check Also

उत्तराखंड : विरासत का शानदार रहा पांचवा दिन ,छाया ‘अभिमन्यु’ का चक्रव्यूह

  देहरादून -19 अक्टूबर 2024-I विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2024 के पांचवें दिन आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *