विकासनगर,22,09,2022,HamariChoupal
कोतवाली विकासनगर पुलिस ने चमोली जिला निवासी एक कार चालक को एक किलो पचास ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को जेल भेज दिया है। पकड़ी गयी चरस की कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस के अनुसार बुधवार देर रात को कोतवाली पुलिस की टीम गश्त पर थी। इस दौरान शक्ति नहर पुल नंबर दो के पास पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी में चालक के पास से पुलिस ने एक किलो पचास ग्राम चरस बरामद की। आरोपी कार चालक राकेश सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी ग्राम रानीहाट पोस्ट ऑफिस बंगाली थाना चमोली जनपद चमोली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने मामले का खुलासा करते हुए पत्रकार वार्ता में कहा कि आरोपी चालक ने पूछताछ में बताया कि वह ऋषिकेश- चमोली रूट पर कार चलाता है। अपने गांव रानीहाट में खुद चरस बनाने का काम करता है। देहरादून में चरस महंगे दामों पर बिकती है। सवारी कार होने पर पुलिस भी चेकिंग नहीं करती। इसलिए वह चरस तस्करी का भी काम करता है। बताया कि विकासनगर में ग्राहकों की तलाश में आया था। जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया। एसपी देहात ने बताया कि पकड़ी गयी चरस की बाजार कीमत करीब दो लाख रुपये है। बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेशकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। पुलिस की टीम में कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट, एसएसआई दीपक मैठाणी, चौकी प्रभारी डाकपत्थर अर्जुन सिंह गुसाईं, बाजार चौकी प्रभारी किशन देवरानी, कांस्टेबल रविपाल व रजनीश शामिल रहे।