{RNS}HamariChoupal,18,09,2022
अधिकतर परिवार की महिलाओं का समय घर की साफ-सफाई करने में चला जाता है. घर की साफ-सफाई करना कोई आसान काम नहीं है. घर की साफ सफाई करने और घर को सजाने में काफी समय और मेहनत लगती है. हर रोज ब्रश करने या हर समय हाथ धुलने के लिए घर में वॉश बेसिन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके कारण कुछ ही समय में सफेद रंग का वॉश बेसिन जल्द ही पीला पडऩा शुरू हो जाता है. वॉश बेसिन पर टूथपेस्ट और पानी से लगे हुए स्टेन हर रोज रगडऩे पर भी साफ करने मुश्किल हो जाते हैं. आप भी अपने घर के वॉश बेसिन से दाग धब्बों को मिटाना चाहते हैं तो ये शानदार ट्रिक जान लीजिए. घर के वॉश बेसिन को चमकाने के लिए व्हाइट विनेगर एक बेहद सस्ता और जबरदस्त ऑप्शन है.
वॉश बेसिन साफ करने के लिए यूज करें व्हाइट विनेगर
व्हाइट विनेगर यानी सफेद सिरका जिसका इस्तेमाल अधिकतर नूडल्स और सभी फास्ट फूड आइटम्स में किया जाता है. व्हाइट विनेगर फूड आइटम्स में स्वाद बढ़ाने के साथ सफाई करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. व्हाइट विनेगर में बेकिंग सोडा मिलाकर इस्तेमाल करने पर ना केवल वॉश बेसिन चमक उठेगा बल्कि वॉश बेसिन से आने वाली काई और बदबू भी खत्म की जा सकती है.
वॉश बेसिन साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
*सबसे पहले वॉश बेसिन में गरम पानी डाल दें.*गर्म पानी डालने के बाद 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा लें.
*इसे वॉश बेसिन पानी की टंकी औरपाइप में डालकर छोड़ दें.
*अब एक गिलास वाइट विनेगर डालकर कम से कम एक घंटे के लिए छोड़ दें.
*एक घंटे बाद वापस थोड़ा गुनगुना पानी डालकर ब्रश से वॉश बेसिन को घिस दें.
*ऐसा करने से चुटकियों में वॉश बेसिन साफ हो सकता है.