Saturday , November 23 2024
Breaking News

बच्चे हमारे देश का भविष्य, कुपोषण से मुक्ति दिलाना हमारा लक्ष्य-रेखा आर्या

Hamarichoupal,17,09,2022

देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं, कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 2 शिविरों का आयोजन किया गया । पहला शिविर आई एम ए हाउस चकराता रोड तथा दूसरा शिविर तीलू रौतेली कामकाजी महिला छात्रावास सर्वे चौक पर आयोजित किया गया। चकराता रोड के शिविर में विभाग की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी केंद्रों से महिलाएं और उनके बच्चे उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि रेखा आर्या ने अपने संबोधन में कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी जन्मदिन हम सब संकल्प दिवस के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज मे कई बच्चे कुपोषण का शिकार हैं ऐसे में उनके विभाग द्वारा एक सितंबर से कुपोषण मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिये पोषण माह के तहत कार्यकर्मो का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से हमारी आंगनबाड़ी बहने अपने-अपने केंद्रों में कुपोषित बच्चों को पोषण किट का वितरण करने के साथ ही आम जनमानस को जागरूक करने का काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि कुपोषण मुक्त उत्तराखंड बनाने को लेकर हमारा विभाग लगातार प्रयासरत है, आज हम मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन पर यह संकल्प ले रहे हैं की आने वाले 2015 तक हम अपने प्रदेश को कुपोषण मुक्त करें।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने इस दौरान सभी आंगनबाड़ी बहनों से कहा की कि वह सभी अपने केंद्रों में लगातार जागरूकता अभियान चलाए और गभवती महिलाओं की लगातार मोनिटरिंग की जाए । साथ ही उन्होंने कहा कि आज विभाग के जरिये मुख्यमंत्री आँचल योजना ,वात्सल्य सहित कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। मंत्री ने विभाग के साथ मिलकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों एवं दवाईयों के वितरण के लिए आगे आने पर इंडियन मेडिकल एसोशिएशन का आभार व्यक्त किया तथा आशा व्यक्त की कि ये शिविर निरंतर आगे भी नियमित रूप से आयोजित किये जाते रहेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आलोक सेमवाल औऱ अन्य पदाधिकारियों द्वारा इस पर मंत्री जी को हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आये 27 अति कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरित किया। चकराता रोड के शिविर में 207 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा तीलू रौतेली छात्रावास के शिविर में 125 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें निःशुल्क दवाईयां वितरित की गईं।

चकराता रोड के शिविर मे राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना, विभाग के सचिव श्री हरीशचंद सेमवाल डॉ एस के सिंह ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखिलेश मिश्र उपस्थित रहे। जबकि इस शिविर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आलोक सेमवाल,डॉ अखिल कुकरेजा, डॉ राजीव श्रीवास्तव, डॉ उत्कर्ष शर्मा डॉ भावना गुलाटी, डॉ आरती लूथरा, डॉ ऋतु जैन, डॉ पल्लवी सिंह सेमवाल ,स्त्री रोग विशेषज्ञ ऋतु जैन द्वारा आए हुए बच्चों और महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जबकि सर्वे चौक पर आयोजित शिविर में डॉ सुजाता संजय, डॉ तन्वी खन्ना, डॉ विशाल, डॉ आशीष सेठ, डॉ आशा रावल, डॉ देवाशीष, डॉ वैष्णवी पुरोहित द्वारा महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।

About admin

Check Also

विस अध्यक्ष ने की महासू देवता मंदिर हनोल में पूजा अर्चना

विकासनगर(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर देवता के दर्शन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *