Friday , November 22 2024

हल्द्वानी: सीएम के विरोध में काले झंडे दिखा रहे युवा कांग्रेसी गिरफ्तार

Hamarichoupal,01,09,2022

हल्द्वानी। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू की अगुवाई में सीएम के हल्द्वानी दौरे का काले गुब्बारे और काले झंडे के साथ विरोध किया। तिकोनिया में प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेसियों की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक और जमकर धक्कामुक्की भी हुई। आक्रोशित कार्यकर्ताओं को काबू करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में कई युवा कांग्रेस नेताओं ने गिरफ्तारी दी। प्रदर्शन करते हुए महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू ने कहा कि उत्तराखंड में जिस तरह भर्तियों में धांधली करने और नौकरियां बेचे जाने के मामले सामने आ रहे हैं वो शर्मनाक हैं। भर्ती घोटाले की उच्चस्तरीय जांच कर असली गुनाहगारों को सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए। इसके अलावा यूथ कांग्रेसियों ने शहर की बदहाल सड़कें ठीक करने, आईएसबीटी और रिंग रोड का निर्माण करने की भी मांग जोरशोर से उठाई। युवा नेता नाजिम अंसारी, दीपा खत्री, महानगर उपाध्यक्ष शाहनवाज मलिक, जतिन अग्रवाल ने कहा कि पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले असली लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान आधा दर्जन से अधिक यूथ कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी भी दी। जिनमें महानगर अध्यक्ष साहू समेत शानू अल्वी, महानगर सचिव हैप्पी माहेश्वरी, मयंक गोस्वामी, जतिन अग्रवाल, शाहनवाज, दीपा, नाजिम, सचिन, आदर्श वर्मा, पंकज कश्यप आदि शामिल रहे। प्रदर्शन करने वालों में मीडिया प्रभारी सचिन राठौर भी मौजूद रहे।

About admin

Check Also

यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी : मुख्यमंत्री

देहरादून(आरएनएस)। चारधाम यात्रा – 2024, के सकुशल सम्पन्न होने के साथ ही प्रदेश सरकार, आगामी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *