Sunday , November 24 2024
Breaking News

महाराज अग्रसेन के विचारों को आत्मसात कर उनके संदेश को आमजन तक पहुंचाएं-प्रेमचंद अग्रवाल

हरिद्वार, Hamarichoupal,28,08,2022

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा भूपतवाला स्थित निष्काम सेवा ट्रस्ट में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शुभारंभ मुख्य अतिथी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर 47 वर्ष पूर्व 1975 में स्थापित अखिल भारतीय अग्रवान सम्मेलन का गठन किया गया था। संगठन उन उद्देश्यों को पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन केवल अग्र समाज ही नहीं बल्कि पूरी मानवता के प्रवर्तक है। महाराजा अग्रसेन मानवता के पुजारी, अहिंसावादी, दानवीर, धर्मपरायण, राष्ट्रभक्त, समाजवाद के प्रणेता थे। संगठन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए महाराजा अग्रसेन के विचारों को आत्मसात कर समाज हित में कार्य करने और महाराजा अग्रसेन के संदेश को आमजन तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन के विशेष प्रयासों से 1976 में महाराजा अग्रसेन पर भारत सरकार ने 80 लाख डाक टिकट जारी किए। 1994 में संगठन की ओर से समाज हित में नव युवको को सस्ती व अच्छी शिक्षा देने के लिए महाराजा अग्रसेन की कर्म भूमि अग्रोहा में 278 एकड़ भूमि में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कालेज की स्थापना की। जिसमे वर्तमान में एक हजार बेड का हॉस्पिटल चल रहा है। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि समाजसेवा व देश के विकास में अग्र समाज का हमेशा अहम योगदान रहा है। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग व राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल गोयल ने कहा कि समाज में महाराज अग्रसेन के विचारों का प्रचार प्रसार करें। समाज को संगठित होकर ही समस्याओं का समाधान करना है। राष्ट्र की उन्नति और प्रगति में वैश्य समाज ने हमेशा ही अहम योगदान किया है। सरकार को वैश्य समाज की समस्याओं का निदान करना चाहिए। प्रदेश प्रभारी पराग गुप्ता व कार्यक्रम संयोजक अशोक अग्रवाल ने सभी अतिथीयों का स्वागत किया और कहा कि महाराज अग्रसेन के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी जीवनी को पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाए। कार्यक्रम के दौरान मोदी गौरव गाथा शंखनाद पुस्तक लोकार्पण व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की पंजाब इकाई की परिचय पुस्तक भी लांच की गयी और विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। अशोक अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को कार्यकारिणी के समापन अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल व यूपी के कैबिनेट मंत्री नितिन अग्रवाल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान ज्ञानेश अग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल, विकास गर्ग, योगेश कुमार, रोशनलाल अग्रवाल, विनीत गोयल, माध्विक मित्तल, रविन्द्र गुप्ता, डा.अजय अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, राम प्रकाश गर्ग, बीएल गुप्ता, एसएल अग्रवाल, गोपाल गोयल, अनूप गुप्ता, योगेश अग्रवाल, सत्य भूषण जैन, अम्बरीष गर्ग, रोशन लाल गर्ग, ईश्वर चंद अग्रवाल, तेज प्रकाश साहू सहित अग्रवाल समुदाय के सदस्य मौजूद रहे।

About admin

Check Also

क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा

दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *