Thursday , November 21 2024

सरखेत में किशोर समेत तीन शव मिले, दो अभी भी लापता

देहरादून, Hamarichoupal, 24,08,2022

रायपुर ब्लॉक के आपदा प्रभावित सरखते में सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन और शव बरामद हुए हैं। इसमें एक 15 वर्षीय किशोर का शव भी शामिल है।एसओ रायपुर मनमोहन नेगी ने बताया कि अनुसार, सरखेत में एसडीआरएफ की टीम ने मलबे से तीन शवों को बरामद किया। सबसे पहले राजेंद्र पुत्र रंजीत निवासी जैंतवाडी टिहरी का शव मिला। इसके बाद सुरेंद्र पुत्र धीर सिंह निवासी चिफल्टी तौलिया काटल टिहरी का शव बरामद हुआ। दोनों शवों की पहचान और पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल ही रही थी कि एक और शव मिला। इसकी पहचान विशाल (15) पुत्र रमेश भैंसवाड़ सरखेत के रूप में हुई। एसडीआरफ के इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के मुताबिक, तीनों शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिए हैं। शव घर से 40 फीट की दूरी पर मलबे मिले हैं। उन्होंने बताया कि रंजीत और सुरेंद्र रिश्तेदारों के घर आए थे। अभी सरखेत दो और लोग लापता हैं। एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में सौड़ा-सरोली पुल में बहे दीपक और गीतराम जोशी की तलाश भी चल रही है।

वही, आपदा पीड़ितों का दर्द जानने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रभावित क्षेत्र में पुनर्निर्माण कार्यों की अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान मंत्री ने आपदा में जिन्होंने अपनों को खोया, उनके परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
आपदा में क्षतिग्रस्त भवनों के स्वामियों का नाम
1. मनोज सिंह पुत्र विक्रम सिंह, ग्राम सरखेत
2. सुरेश सिंह पुत्र विक्रम सिंह, ग्राम सरखेत
3. राजेन्द्र सिंह पुत्र मातवर सिंह, ग्राम सरखेत
4. दिनेश सिंह पुत्र पूरण सिंह, ग्राम सरखेत
5. अनीता कोटवाल पत्नी उत्तम सिंह, ग्राम सरखेत
6. दीपक सिंह पुत्र कवंर सिंह, ग्राम सरखेत
7. शूरवीर सिंह पुत्र नैन सिंह, ग्राम सरखेत
8. संजय पुत्र जसपाल, ग्राम सरखेत
9. सुखपाल पुत्र जसपाल, ग्राम सरखेत
10. सोहन लाल पुत्र देवीदास, ग्राम सरखेत
11. राजेश पुत्र प्रेमदास, ग्राम सरखेत
12. मनोज सिंह पंवार पुत्र शूरवीर सिंह, ग्राम सरखेत
13. शूरवीर सिंह पुत्र साहब सिंह, ग्राम सरखेत
14. गोविंद सिंह पुत्र शूरवीर सिंह, ग्राम सरखेत
15. सुरेश पुत्र प्रेमदास, ग्राम सरखेत
16. कुलदीप पुत्र सोहन लाल, ग्राम सरखेत
17. संजय सिंह पुत्र शूरवीर सिंह, ग्राम सरखेत
18. सुभाष पुत्र प्रेमदास, ग्राम सरखेत
19. करण सिंह पुत्र आशाराम, ग्राम सरखेत
20. महावीर सिंह पुत्र मातवर सिंह, ग्राम सरखेत
21. विक्रम सिंह पुत्र मातवर सिंह, ग्राम सरखेत
22. दिनेश सिंह पुत्र बचन सिंह, ग्राम बौंठा
23. सपना पत्नी जगमोहन सिंह, ग्राम सरखेत
24. गया देवी पत्नी छोटा सिंह, ग्राम छमरोली
25. घनश्याम सिंह पुत्र शेर सिंह, ग्राम छमरोली

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *