नई टिहरी,hamarichoupal,23,08,2022
एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर की अध्यक्षता में पुलिस लाइन चम्बा में सैनिक सम्मेलन के साथ पुलिस की मासिक गोष्ठी संपन्न हुई। गोष्ठी में पुलिस कार्मिकों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश देते हुये एसएसपी ने कहा कि पुलिस अधिकारी समस्याओं के निस्ताण में कोताही न बरतें। पुलिस की मासिक गोष्ठी में एसएसपी भुल्लर ने सराहनीय काम करने वाले पुलिस कर्मियों को इम्प्लाई आफ द मंथ घोषित कर प्रशस्ति पत्र व नगद राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की। इम्प्लाई आफ द मंथ थाना चंबा के एसआई राजेंद्र कुमार, थाना टिहरी के जितेंद्र कुमार, एसओजी के दीपक कुमार व थाना कैंपटी की शीतल को घोषित किया गया। जनमाष्टमी के मौके पर पुलिस लाइन में लगाई गई झांकियों में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले पुलिस लाइन चंबा, थाना कीर्तिनगर व थाना नई टिहरी और चौथे स्थान पर रहे थाना घनसाली की टीम को प्रशस्ति पत्र व नगद राशि पुरूस्कार स्वरूप दी गई।
पुलिस गोष्ठी में एएसआई प्रवीन कुमार दूरसंचार ने एमडीटी को ऑपरेट करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। जिसमें एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सूचना के रिस्पांस टाइम को कम करने के निर्देश दिये। लापरवाही करने वाले प्रभारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की हिदायत भी दी गयी। आपदा को लेकर सतर्क रहने के साथ ही समय-समय पर आपदा का प्रशिक्षण करवाने के निर्देश दिये। पुलिस एप्प को अधिकाधिक प्रयोग के लिए डाउनलोड को कहा। मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाहियां करने के निर्देश दिये। सीसीटीएनएस के माध्यम से विवेचनायें करने के साथ ही एक साल से अधिक समय की लंबित तफ्तीशों को समाप्त करने के निर्देश दिये। विवेचनाओं में सुधार, एफआईआर तुरंत करने और फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिये। दुर्घटना के पश्चात मेक्ट की रिपोर्ट समय से न्यायलया को देने को कहा। सितंबर माह से चारधाम यात्रा को व्यवस्थायें सुधारने के भी एसएसपी ने निर्देश दिये।