रुड़की, Hamarichoupal,17,08,2022
लक्सर में किशोरी की हत्या उसके सगे भाई ने की थी। हत्या के बाद उसने जीजा की मदद से शव बोरे में रखकर गंगा में बहा दिया था। गांव के ही एक युवक के साथ किशोरी के प्रेम संबंधों से नाराज होकर भाई ने घटना को अंजाम दिया था। साले के बुलाने पर जब जीजा आया तब किशोरी की सांस चल रही थी। बावजूद दोनों ने उसे जीवित ही बोरे में बंद कर दिया और फिर बोरा गंगा में फेंक आए। 9 अगस्त को भिक्कमपुर चौकी के गांव निवासी युवक ने पुलिस से मिलकर बताया था कि गांव की किशोरी से उसके प्रेम संबंध थे। हाल ही में किशोरी के परिजनों को इसका पता चला था। तभी से किशोरी लापता है। उसने अनहोनी की आशंका जताकर तहरीर दी थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। बुधवार को कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 6 अगस्त में सुबह किशोरी परिजनों से छिपकर प्रेमी से मिलने जा रही थी। भाई रवि ने उसे पकड़ा और नसीहत किया, तो किशोरी ने अपनी मर्जी से शादी करने की बात कह दी। नाराज रवि ने उससे मारपीट की, तो अचानक गर्दन पर दबाव पड़ने से किशोरी का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई। तब रवि ने पास के ओसपुर गांव से अपने जीजा बंटी को बुलाया और दोनों ने शव प्लास्टिक के बोरे में डालकर गंगा में बहा दिया। हत्या की बात सामने आने पर पुलिस ने 12 अगस्त में गंगा से किशोरी का शव बरामद कर लिया था। साले के बुलाने पर बंटी जिस समय ससुराल पहुंचा, तब तक किशोरी की सांसें चल रही थी। इसका पता चलने के बावजूद दोनों ने उसे जीवित ही बोरे में बंद कर दिया और फिर बोरा गंगा में फेंक आए। मंगलवार रात पुलिस ने किशोरी के भाई व जीजा को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। खुलासा करने वाली टीम में एसएसआई अंकुर शर्मा, एसआई मनोज नौटियाल, मनोज ममगाई, सिपाही प्रभाकर थपलियाल, मोहन खोलिया, अनिल शामिल थे।