श्रीनगर गढ़वाल, Hamarichoupal,17,07,2022
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के सहयोग से कृष्णालोक ट्रस्ट द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पौधरोपण किया गया। इस दौरान पीपल, पारिजात, पिलखन, गुलमोहर, अशोक, मोलसारी, कदंब आदि के पौधे लगाए गए। पौधों को ट्री गार्ड की सुरक्षा दी गई है। पौधरोपण कार्यक्रम का उद्घाटन समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. किरण डंगवाल ने किया। मौके पर गढ़वाल विवि के पत्रकारिता एवं जनसंचार केंद्र के पूर्व निदेशक प्रो. एआर डंगवाल, ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. जेपी भट्ट ने कहा कि जिन पौधों का रोपण किया जाता है उनकी देखभाल और सुरक्षा भी करनी चाहिए। डा. भट्ट ने बताया पीपल का एक वृक्ष असीम कुकरेती शिमला की पुण्य स्मृति में भी लगाया गया जो कृष्णालोक ट्रस्ट में हमेशा कल्याणकारी एवं परोपकारी कार्यों के लिए समर्पित भाव से कार्य करते थे। वृक्षों ट्री गार्ड और उनके लगाने की व्यवस्था का सहयोग डॉ. रामकिशोर, ऋषि खर्कवाल, शिवानी नैथानी, वीणा उनियाल,आयुष नैथानी, महिमानंद भट्ट ने दिया। इस अवसर पर मनीष भारद्वाज, राजेंद्र सिंह, शालिनी भट्ट, साहबान, सुरेंद्र मीणा, दिव्या, आद्या भट्ट, लावण्या बगवाड़ी, गौरव मोहन सिंह नेगी, आशु पंत आदि मौजूद रहे।