अल्मोड़ा, Hamarichoupal,06,07,2022
भिकियासैंण में पूर्व सैनिक संगठन ब्लॉक इकाई की विकास खंड सभागार में आयोजित बैठक में तमाम मुद्दों पर मंथन हुआ। इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल योगेंद्र यादव ने पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याएं सुन निराकरण का आश्वासन दिया। बुधवार को भिकियासैंण में पूर्व सैनिक संगठन की बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा कर प्रत्येक सेवानिवृत्त सैनिक को संगठन के सदस्य बनाये जाने व पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान करने के लिये हर संभव प्रयास करने का निर्णय लिया है। बैठक मे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेंद्र ने सैनिक बोर्ड से दी जाने वाली सुविधाओं का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व सैनिकों व आश्रितों की पेंशन, मेडिकल आदि से संबंधित समस्याएं सुनी। पीपीपी मोड पर संचालित सीएचसी भिकियासैंण में ईसीएच कार्ड पर पूर्व सैनिकों को स्वास्थ्य सुविधा देने, पूर्व सैनिक विश्राम गृह खोलने की मांग संगठन ने की। बैठक में अध्यक्ष राजेश सिंह बिष्ट, आनंद कड़ाकोटी, हिम्मत सिंह अधिकारी, संतोष लखचौरा, पुष्पा देवी, मोहन कन्याल, खुशाल नेगी, भवान सिंह, रमेश जोशी, गोपाल सिंह आदि रहे।