Saturday , November 23 2024
Breaking News

प्रतिबंधित स्थानों पर कुर्बानी न करने की अपील

रुड़की, Hamarichoupal,04,07,2022

भगवानपुर के एक होटल में रहनुमा ए इंसानियत वेलफेयर ट्रस्ट के उलेमाओं ने साझा पत्रकार वार्ता की। जिसमें मौलाना अब्दुल्लाह नफीस, मुफ्ती अब्दुल वाजिद, मोहम्मद सुफियान, मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद मुशर्रफ काजमी ने बताया कि आगामी बकरीद के अवसर पर जिन स्थानों पर कुर्बानी वाजिब है वहीं पर कुर्बानी करें। जिन पशुओं को कुर्बानी के लिए प्रतिबंधित किया गया है, उनकी कुर्बानी बिल्कुल ना करें। बताया कि कुर्बानी की वीडियो, सेल्फी वायरल ना करें। रास्तों, गलियों व चौराहों पर कुर्बानी न करें। कुर्बानी से पहले जिम्मेदार लोगों की एक बैठक जरूर करें तथा बकरीद के मौके पर अमन व शांति बनाए रखें। उन्होंने आने वाली कांवड़ यात्रा में समाज के लोगों से कांवड़ियों का सम्मान व उनके सहयोग की अपील की। संगठन द्वारा 2 अक्तूबर 2021 से नशा मुक्त भगवानपुर बनाने के लिए एक मुहिम छेड़ी है। संगठन के लोगों ने आसपास के 20 गांव में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए बैठकें की हैं। उलेमा अब्दुल्ला नफीस ने बताया कि यदि मुस्लिम युवा शिक्षा की ओर बढ़ेगा तो, वह गलत गतिविधियों से बचेगा। उदयपुर की घटना की सभी उलेमाओं ने पुरजोर तरीके से निंदा की और आरोपियों के लिए कठोर से कठोर सजा की मांग की है। मौके पर रिजवान अहमद, शहजाद ,राव इरफान, अब्दुल सत्तार, हारून आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

विस अध्यक्ष ने की महासू देवता मंदिर हनोल में पूजा अर्चना

विकासनगर(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर देवता के दर्शन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *