Dehradun, 21.06. 2022
विकासनगर। ड्रग्स मुक्ति पखवाड़े के तहत चलाये जा रहे अभियान के दौरान कुल्हाल चौकी पुलिस ने एक महिला को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला से पुलिस ने 10.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। कुल्हाल चौकी पुलिस की टीम नशे से मुक्ति के खिलाफ अभियान चला रही है। कुंजाग्रांट गांव के पास पुलिस की टीम को संदिग्ध अवस्था में घूम रही महिला मिली। जिसकी पुलिस ने तलाशी ली। तलाशी में महिला के पास से स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने सोनम पत्नी कादिर निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर हाल कुंजाग्रांट को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी महिला को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में कांस्टेबल मोनू कुमार, मंदीप गिरी, नरेश पंवार व अनीता शामिल रहे।
नाम पता ,अभियुक्ता
सोनम पत्नी कादिर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून हाल C/O आसिफ ग्राम कुंजा ग्रांट कोतवाली विकासनगर देहरादून
बरामदगी माल
10.50 ग्राम अवैध स्मैक बराम
.
पुलिस टीम
1. Si अमित रोड़ चौकी प्रभारी कुल्हाल
2. का० 454 मोनू कुमार
3. का ०1747 मनदीप गिरी
4. का ०490 नरेश पंवार
5. म० का०336अनीता