देहरादून, Hamarichoupal,02,05,2022
उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 8 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 69 पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.03% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,834 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 89,223 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.11% है। वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में देहरादून में 8, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 1, रुद्रप्रयाग में 3 और उत्तरकाशी में 3 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ और टिहरी कोरोना मुक्त हो गए हैं।
वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 10,591 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 83,89,155 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,04,191 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 5,20,515 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को 3,60,261 पहली डोज और 1,68,966 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।