देहरादून, Hamarichoupal,02,06,2022
भवन श्री कालिका माता समिति में बाल योगी सर्वदास महाराज का चतुर्थ उपासना पर्व पर दैनिक आरती, यज्ञ, श्री गीता रामायण जी का पाठ विधिवत रूप से किया गया। संत समागम में संतो ने अपने विचार व्यक्त किए।
महामंडलेश्वर ज्ञानानंद महाराज हरिद्वार, कमल दास कुटिया हरिद्वार के महंत स्वामी बाल आनंद महाराज, महंत विष्णु दास महाराज, टपकेश्वर महादेव एवं जंगम शिवालय देहरादून के महंत कृष्ण गिरी महाराज, भागवताचार्य देवेंद्र दास उपाध्याय वृंदावन, संत राघव महाराज वाराणसी, भागवताचार्य दीनबंधु महाराज वृंदावन ने कहा कि बालयोगी सर्वदास जी महाराज युग दृष्टा और दूरदृष्टि के संत रहे। वह सभी के प्रति स्नेह भाव रखते थे। वक्ताओं ने कहा कि शास्त्रों में भी लिखा है जब साधु जीवित रहते हैं तब तो वह कल्याण करते हैं लेकिन जब यह भागवत धाम में पहुंचते हैं तो वहां से भी अपनी कृपा बरसाते हैं। अतः हम सभी को संतो का संग करना चाहिए। इस अवसर पर गगन सेठी, रमेश साहनी, दयाल धवन,नरेश मैनी, अशोक लांभा, भारत भूषण शर्मा, संजय आनंद, संजीव शर्मा, कमल गुलाटी, केवल आनंद, संजय चांदना, शुभम, अनुज डोरा, दीपक बिष्ट, राम स्वरुप भटिया व अपार भक्त समाज मौजूद था।