विकासनगर, Hamarichoupal,28,05,2022
नाबालिग की शादी मंदिर में कराने के मामले में पांच माह से फरार चल रहे पंडित को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी पंडित को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। बीते वर्ष 24 दिसंबर को थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवासी एक व्यक्ति ने सेलाकुई पुलिस थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी सोलह वर्षीय नाबालिग बेटी 23 दिसंबर को सुबह छह बजे घर से लापता हो गया। बताया कि बेटी देर रात तक भी घर नहीं लौटी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। जांच एसआई आरती कलूडा को सौंपी। सर्च अभियान के दौरान नाबालिग को पुलिस ने आरोपी सुमित थापा पुत्र नरेंद्र थापा निवासी शिवनगर कॉलोनी सेलाकुई के कब्जे से बरामद कर सुमित थापा को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ अपहरण के साथ पोक्सों ऐक्ट की धारा में भी मुकदमा दर्ज किया। मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज बयानों में नाबालिग ने अपने बयानों में कहा कि सुमित थापा उसका अपहरण कर ले गया। जहां सुमित थापा की मां अमृता थापा, पिता नरेंद्र थापा, बहन किरण ने पंडित आत्माराम नौटियाल पुत्र लाखीराम नौटियाल निवासी ग्राम ब्यूंन्द्रा खत मसक थाना चकराता ने उसकी शादी सुमित थापा से एक मंदिर में कराई। सुमित थापा, मां अमृता थापा, पिता नरेंद्र थापा, बहन किरण शर्मा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लेकिन पंडित आत्माराम नौटियाल फरार चल रहा था।
थानाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि शुक्रवार की रात को आरोपी आत्माराम नौटियाल को उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में एसआई मुकेश नेगी, कांस्टेबल त्रेपनसिंह व मुन्नासिंह शामिल रहे।